बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर फैंस से कोरोना वायरस से बचने की अपील करते रहते हैं। बिग बी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अमिताभ बच्चन ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि भले ही कोरोना के कारण अब हमारी जिंदगी बदल गई हो, लेकिन हमें बेवजह किसी पर संदेह नहीं करना चाहिए।
अमिताभ बच्चन वीडियो में कहा, 'कोरोना हम पर दो तरीके से हमले करता है। पहला शारीरिक और दूसरा मानसिक। मानसिक हमला हम में संदेह पैदा करता है। मन में कई एक शक पैदा करता है। यहां तक कि हम उस इंसान से भी डरने लगते हैं जो अस्पताल से ठीक हो कर घर आया है। वो इंसान जिसे डॉक्टर ने ताली बजाकर के घर भेजा है।
उन्होंने आगे कहा, 'देखा होगा आपने टीवी पर कि अस्पतास से ठीक होकर वापस आने पर घर और समाज के लोग उन पर फूलों की बरसा करते हैं। शारीरिक लड़ाइ के लिए तो दुनिया भर के जानकार कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मानसिक लड़ाई हमें खुद ही जितना होगा क्योंकि अगर ये हम हार गए तो कोरोना जीत जाएगा और ये हम होने नहीं देंगे। अपनो को अपनाएंगे सही सलामत घर लाएंगे।'