अमिताभ बच्चन ने ओपन लेटर के बाद किया ट्वीट, लिखा- छोटे दिमाग के लोग ही करते हैं चर्चा

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 30, 2020 16:13 IST2020-07-30T16:13:49+5:302020-07-30T16:13:49+5:30

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। ऐसे में बिग बी ने एक और ट्वीट किया है।

Amitabh Bachchan Tweets A Quote About 'Great Minds And Small Minds' | अमिताभ बच्चन ने ओपन लेटर के बाद किया ट्वीट, लिखा- छोटे दिमाग के लोग ही करते हैं चर्चा

अमिताभ बच्चन ने ओपन लेटर के बाद किया ट्वीट, लिखा- छोटे दिमाग के लोग ही करते हैं चर्चा

Highlightsअमिताभ और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैंसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं बिग बी

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं और नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, इस दौरान वो लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। वहीं, बिग बी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फैंस भी उनके स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं। ऐसे में अमिताभ कई बार इसके लिए फैंस का आभार व्यक्त कर चुके हैं। हालांकि, इस बार बिग ने अपने ओपन लेटर के बाद फिर से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महान दिमाग विचारों पर चर्चा करते हैं; औसत दिमाग घटनाओं पर चर्चा करते हैं; छोटे दिमाग लोगों की चर्चा करते हैं। -एलेनोर रोसवैल्ट' बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब बिग बी ने इस तरह से ट्रोलर्स को जवाब दिया हो। उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में लिखा था, 'संसार में गऊ बनने से काम नहीं चलता, जितना दबो, उतना ही दबाते हैं।' हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इस ट्वीट को उन्होंने अपने निजी मसले को लेकर लिखा है या फिर ऐसे ही ज्ञान बांटने के मकसद से लिखा है।

बता दें, बिग बी ने हाल ही में एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा था। अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'हे मिस्टर अज्ञात...आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते हैं, ....क्योंकि आप नहीं जानते कि आपका पिता कौन है...केवल दो चीजें हैं, जो हो सकती हैं....या तो मैं मर जाऊंगा या मैं जीवित रहूंगा...अगर मैं मरता हूं तो तुम एक सेलिब्रिटी पर भड़ास निकालने और उन्हें कोसने का काम आगे नहीं कर पाओगे। आपके लिखे हुए को नोटिस करने वाला कोई नहीं होगा।' उल्लेखनीय है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज अभी भी जारी है।

Web Title: Amitabh Bachchan Tweets A Quote About 'Great Minds And Small Minds'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे