मुंबई, 16 जुलाई: आम आदमी हो या कोई बॉलीवुड स्टार फुटबाल के दीवाने पुरी दुनिया में हैं। बीते रविवार को फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। इस मौके पर सभी ने फ्रांस की टीम को बधाई दी। इन्हीं बधाई संदेशों में अमिताभ बच्चन का भी एक मैसेज था। जो लोगों को पसंद नहीं आया। दरअसल, बिग बी ने ट्विटर पर विजेता टीम को बधाई दी लेकिन जल्दबाजी में उनसे छोटी सी चूक हो गई जिसकी वजह से लोग उनकी खिल्ली उड़ाने लगे।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'तब तो।।।अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2018 जीता !!! '
इसपर लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनना शुरू कर दिया। एक ने कहा कि उन्होंने फ्रांस का अपमान किया है। कई ने उनके कॉमेंट को बहुत ही बचकाना बताया।