जब अमजद खान की 13 पसलियां, चेहरा, फेफड़ा सब टूट गया था, अस्पताल में मौजूद अमिताभ बच्चन छोड़ चुके थे उम्मीद लेकिन...

By अनिल शर्मा | Published: March 14, 2022 02:31 PM2022-03-14T14:31:36+5:302022-03-14T14:44:10+5:30

अमजद खान की पत्नी शेहला खान ने उस समय को याद किया है जब उनके पति द ग्रेट गैंबलर (1979) की शूटिंग से पहले एक दुर्घटना के शिकार हो गए थे जिसमें उनका चेहरा, फेफड़ा सब टूट गया था। अमिताभ बच्चन ने तब अस्पताल के कागजात पर हस्ताक्षर किए थे।

amitabh bachchan signed hospital papers for amjad Khan after accident says wife | जब अमजद खान की 13 पसलियां, चेहरा, फेफड़ा सब टूट गया था, अस्पताल में मौजूद अमिताभ बच्चन छोड़ चुके थे उम्मीद लेकिन...

जब अमजद खान की 13 पसलियां, चेहरा, फेफड़ा सब टूट गया था, अस्पताल में मौजूद अमिताभ बच्चन छोड़ चुके थे उम्मीद लेकिन...

Highlightsद ग्रेट गैंबलर (1979) की शूटिंग से पहले अमजद खान एक दुर्घटना के शिकार हो गए थे हादसे में अमजद खान का चेहरा, फेफड़ा सब टूट गया था अस्पताल में अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन से पहले जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर किए थे

मुंबईः दिवंगत अभिनेता अमजद खान की पत्नी शेहला खान ने उस समय को याद किया है जब उनके पति द ग्रेट गैंबलर (1979) की शूटिंग से पहले एक दुर्घटना के शिकार हो गए थे और उन्हें सर्जरी की जरूरत थी। एक हालिया साक्षात्कार में शेहला ने कहा कि  अमिताभ बच्चन ने तब अस्पताल के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे। अमजद खान पर एक ट्रेकोस्टॉमी करने की जरुरत थी। 

पिंकविला के साथ बातचीत में शेहला ने कहा कि उस वक्त अमिताभ बच्चन काफी हतोत्साहित हो गए थे क्योंकि किसी को यकीन नहीं था कि अमजद ठीक हो पाएंगे। अमजद की पत्नी ने कहा कि दुर्घटना गोवा के पास सावंतवाड़ी में हुई, जब वह अपनी बेटी अहलम के साथ छह महीने की गर्भवती थी। पत्नी ने बताया कि हादसे में उसका चेहरा टूट गया और उसकी हड्डियां टूट गई थीं। वहीं अभिनेता के दोनों हाथों में भी चोट लगी थी। 

अमजद खान की पत्नी ने आगे बताया कि अमजद की 13 पसलियाँ और उनकी फीमर की हड्डी भी टूट गई थी। उनकी छाती में स्टीयरिंग घुसने के बाद उनका फेफड़ा भी टूट गया था। उन्होंने बताया कि अमजद को सांस नहीं लिया जा रहा था और उन्हें आंतरिक रक्तस्राव भी हो रहा था। शेहला ने कहा कि अमजद उसे और अपने बच्चे को खोने को लेकर 'अधिक चिंतित' थे।

शेहला खान ने बताया कि "सावंतवाड़ी में अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और सब 'गब्बर सिंह को बहार लाओ चिल्ला रहे थे। उन्होंने बताया कि उनका गोवा में ऑपरेशन किया जाना था और तभी अमितजी (बच्चन) ने डॉक्टरों को ट्रेकियोस्टोमी (सांस लेने में आसानी के लिए एक शल्य प्रक्रिया) के लिए सभी जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर किए थे।

Web Title: amitabh bachchan signed hospital papers for amjad Khan after accident says wife

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे