अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं और खुद से जुड़ी छोटी से छोटी बात शेयर करते हैं. वह ब्लॉग भी लिखते हैं, लेकिन खबर है कि लॉकडाउन के बीच उनका लैपटॉप खराब हो गया है.
इस वजह से वह अपना ब्लॉग लिख नहीं पा रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए अमिताभ ने एक पोस्ट न लिख पाने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''दोबारा माफी चाहता हूं. व्यस्त हो गया था. बिना काम के व्यस्त. ना! लैपटॉप लॉकडाउन में चला गया.
इसलिए इसे ठीक करने के लिए बैकएंड डिजिटल टीम के साथ काम कर रहा था. फिर अपने कम्प्यूटर विशेषज्ञ के पास गया. उसके बाद वापस आया. इसे ठीक करने का काम अभी भी चल रहा है और आशा है कि जल्द यह ठीक हो जाएगा. यह वक्त ले रहा है, कुछ दिक्कतें हैं, इसलिए बाद में फिर बात करेंगे.''