अमिताभ बच्चन से फैन ने पूछा ऐश्वर्या कहां है रे बूढ़े? बिग बी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- बुड्ढा होगा तेरा बाप
By अमित कुमार | Updated: April 14, 2020 15:37 IST2020-04-14T15:37:45+5:302020-04-14T15:37:45+5:30
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सवालों का जवाब देते रहते हैं। कोरोना वायरस के भारत में आने के बाद से ही वह लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
देश में जारी लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलिब्रेटीज इन दिनों अपना अधिक टाइम सोशल मीडिया पर व्यतीत कर रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने फैंस के सवालों का जवाब देते रहते हैं। इसके साथ ही वह कोरोना वायरस से बचने के लिए फैंस के साथ अपने विचार भी शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बैसाखी की बधाई दी थी। इस बधाई संदेश के बाद एक फैन ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना चाहा, लेकिन बिग बी ने करारा जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया। अमिताभ ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बैसाखी के पावन अवसर पर लें बारमबार बधाई.. यह दिन हर दिन मंगलमय हो, हम सबकी यही दुहाई। हर्षित पल औ मधुमय जीवन, अपने घर मनाएं, सुख शांत सुरक्षित रहें सदा, ईश्वर से यही दुआएं।'
अमिताभ के इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐश्वर्या कहां है रे बूढ़े।' इसके आगे उसने हंसने वाले दो इमोजी भी बनाए। इस पर अमिताभ ने लिखा, 'वह ऐसी जगह हैं जहां आप कभी पहुंच नहीं सकते।' अमिताभ यही नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'सॉरी एक और टाइपो... खत्म ऐसे होना चाहिए 'बुड्ढा होगा तेरा बाप।' अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
