देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। अब कोरोना सेलेब्स तक भी पहुंच गया है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना की चपेट में आए थे। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए की थी। अमिताभ इन दिनों लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कोरोना की चपेट में आए अभिषेक बच्चन को जल्द डिस्चार्ज किया जा सकता है।
जब से अमिताभ अस्पताल में भर्ती हुए उनकी जल्दी अच्छी होने की कामना में जगह जगह हवन आदि किए जा रहे हैं।फैंस का ऐसा प्यार देखकर अमिताभ भावुक हो उठे हैं। हाल ही अमिताभ ने ट्वीट करते हुए सभी का आभार जताया।
लेकिन अमिताभ बच्चन को अभी कुछ समय के लिए डॉक्टर्स अपनी देखरेख में रख सकते हैं। हालांकि दोनों ही ऐक्टर्स किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं। आपको याद दिलाते चलें कि अमिताभ और अभिषेक दोनों में ही Covid-19 के माइल्ड सिंप्टम्स पाए गए थे। अब अमिताभ को कोई खतरा नहीं है।
हाल ही में अस्पताल से अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'मुझे एसएमएस, व्हाट्सएप, इंस्टा, ब्लॉग और सभी सोशल मीडिया माध्यमों से हमारी भलाई के लिए आपका आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाएं मिलती हैं। मेरी कृतज्ञता की कोई सीमा नहीं है। अस्पताल का प्रोटोकॉल प्रतिबंधात्मक है, मैं और अधिक नहीं कह सकता .. प्यार।'
इससे पहले अमिताभ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर साझा की थी। तस्वीर के साथ कैप्शन में अमिताभ ने लिखा, 'ईश्वर के चरणों में समर्पित'। इस तस्वीर के जरिए अमिताभ ने खुद को प्रभु के चरणों में समर्पित कर दिया।
अमिताभ के बंगला जलसा को सेनिटाइज करने के बाद बीएमसी की तरफ से कॉन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है। यानि कि इस जगह पर किसी को भी जाने से प्रतिबंध है। अब देखना है कि से जोन कब हटाया जाएगा।