मजदूरों को घर भेजने के लिए अमिताभ बच्चन ने बुक करवाई फ्लाइट्स, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

By अमित कुमार | Updated: June 10, 2020 14:54 IST2020-06-10T14:50:06+5:302020-06-10T14:54:46+5:30

लॉकडाउन में अपने-अपने घर पहुंचने के लिए पैदल निकल पड़े प्रवासी मजदूरों को लेकर सोनू सूद लगातार सराहनीय काम कर रहे हैं। वह घर से दूर फंसे लोगों को घर पहुंचा रहे हैं। सोनू सूद के अलावा अब अमिताभ बच्चन भी इस काम को करते दिखाई पड़ रहे हैं।

Amitabh Bachchan books flights for migrant workers to return home | मजदूरों को घर भेजने के लिए अमिताभ बच्चन ने बुक करवाई फ्लाइट्स, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

(फाइल फोटो)

Highlightsअमिताभ बच्चन ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया था।प्रवासी मजदूरों के लिए अमिताभ बच्चन का यह काम देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सलाम कर रहे हैं।लखनऊ,गोरखपुर और वाराणसी के प्रवासी मजदूरों को इन फ्लाइट्स के जरिए उनके घर छोड़ा जाएगा।

बॉलीवुड एक्ट्रर सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन ने भी प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए अमिताभ बच्चन ने 6 चार्टर्ड फ्लाइट्स का इंतजाम किया है। अमिताभ बच्चन के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए इससे पहले बिग बी ने बस का इंतजाम भी किया था। 

रिपोर्ट्स की मानें तो हर फ्लाइट में 180 लोगों को उत्तर प्रदेश छोड़ा जाएगा। इनमें से 4 फ्लाइट्स आज यानी 10 जून और 2 फ्लाइट्स 11 मई को रवाना होंगी। लखनऊ,गोरखपुर और वाराणसी के प्रवासी मजदूरों को इन फ्लाइट्स के जरिए उनके घर छोड़ा जाएगा। प्रवासी मजदूरों के लिए अमिताभ बच्चन का यह काम देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सलाम कर रहे हैं।

इससे पहले 29 मई को अमिताभ ने महीम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर बस सेवा शुरू की थी। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए शुक्रवार (29 मई) को 10 बसें हाजी अली दरगाह से रवाना हुईं । बसों में मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कैपिसिटी से आधे मजदूर ही बिठाए गए। 

52 सीट की बस में सिर्फ 25 मजदूर बैठे। बस में लोगों के लिए मेडिकल किट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। वहीं फिल्मीबीट की खबर के अनुसार अमिताभ बच्चन 10000 परिवारों को राशन एबी कॅाप लिमिटेड के एमडी राजेश यादव पहुंचा रहे हैं। ये काम आज से नहीं बल्कि 28 मार्च से लगातार जारी है।

Web Title: Amitabh Bachchan books flights for migrant workers to return home

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे