25% लीवर के सहारे जिंदा हैं अमिताभ, 75 की उम्र में भी करते हैं जमकर मेहनत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 27, 2019 08:38 AM2019-02-27T08:38:36+5:302019-02-27T08:38:36+5:30

मेगास्टार अमिताभ बच्चन हेपेटािइटस बी वायरस से संक्रमित लोगों के प्रति समाज में बढ़ती दुर्भावना से दुखी हैं

amitabh bachchan battel with health problems | 25% लीवर के सहारे जिंदा हैं अमिताभ, 75 की उम्र में भी करते हैं जमकर मेहनत

25% लीवर के सहारे जिंदा हैं अमिताभ, 75 की उम्र में भी करते हैं जमकर मेहनत

मेगास्टार अमिताभ बच्चन हेपेटािइटस बी वायरस से संक्रमित लोगों के प्रति समाज में बढ़ती दुर्भावना से दुखी हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक इवेंट में काफी संजीदगी से अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद भी हेपेटाइटिस बी के मरीज हैं और इस बीमारी के चलते उनके लीवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब हो चुका है.

आज वे केवल 25 परसेंट लीवर पर जिंदा हैं. बिग बी ने कहा, ''इस बीमारी की वजह से जो व्यवहार लोगों के साथ होता है, वह मुझे बहुत दुखी करता है. मुझे पता चला कि इसकी वजह से तमाम महिलाओं को घर से निकाल दिया जाता है. बहुत से देश भी ऐसे हैं जहां पता चले कि आपके शरीर में ये वायरस है तो देश में नहीं घुसने दिया जाता लेकिन, अगर मेरी सूरत और मेरी आवाज, इस अन्याय के खिलाफ काम कर सकती है तो मैं अवश्य इसमें सहयोग देना चाहूंगा.'

उन्होंने यह भी कहा, ''मैं हेपेटािइटस बी का मरीज हूं. परेशान हो रहा हूं लेकिन मैं जीवित हूं. मेरा 75 फीसदी लीवर खराब हो चुका है लेकिन मैं 25 फीसदी पर भी जिंदा हूं. मुझे बताया गया है कि अगर आपका लीवर 12 फीसदी भी ठीक है तो लोग जीवित रह सकते हैं. मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि मुझे किसी काम या दिनचर्या में कोई भी तकलीफ नहीं होती.

मैं काम करता हूं, एक साधारण जीवन बिता रहा हूं, जहां भी बुलाया जाता है, मैं वहां जाता हूं.'' अमिताभ ने इस दौरान पोलिया मुक्त भारत में अपने योगदान की चर्चा करते हुए कहा टीबी के खिलाफ चले अभियान में भी वह शामिल रहे हैं.

Web Title: amitabh bachchan battel with health problems

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे