अमिताभ बच्चन ने खत्म की गुलाबो सिताबो की शूटिंग, जल्द ही केबीसी 11 पर शुरू होगा काम

By भाषा | Updated: July 26, 2019 19:52 IST2019-07-26T19:52:50+5:302019-07-26T19:52:50+5:30

amitabh bacchan done with shooting of film gulabo sitabo | अमिताभ बच्चन ने खत्म की गुलाबो सिताबो की शूटिंग, जल्द ही केबीसी 11 पर शुरू होगा काम

अमिताभ बच्चन ने खत्म की गुलाबो सिताबो की शूटिंग, जल्द ही केबीसी 11 पर शुरू होगा काम

महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने शूजित सरकार की फिल्म " गुलाबो सिताबो " की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही वह " कौन बनेगा करोड़पति " (केबीसी) के 11 वें सीजन पर काम शुरू करेंगे।

फिल्म " गुलाबो सिताबो " में अमिताभ (76) के अलावा आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे। यह फिल्म पारिवारिक कॉमेडी है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में की गई है। फिल्म की पटकथा लंबे समय से शूजित की सहयोगी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि गुलाबो सिताबो की शूटिंग पूरी कर चुका हूं। जल्द ही केबीसी पर काम शुरू करुंगा। गुलाबो सिताबो के निर्माता रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार हैं। फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी जबकि केबीसी एक अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। 

Web Title: amitabh bacchan done with shooting of film gulabo sitabo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे