अमिताभ बच्चन ने खत्म की गुलाबो सिताबो की शूटिंग, जल्द ही केबीसी 11 पर शुरू होगा काम
By भाषा | Updated: July 26, 2019 19:52 IST2019-07-26T19:52:50+5:302019-07-26T19:52:50+5:30

अमिताभ बच्चन ने खत्म की गुलाबो सिताबो की शूटिंग, जल्द ही केबीसी 11 पर शुरू होगा काम
महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने शूजित सरकार की फिल्म " गुलाबो सिताबो " की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही वह " कौन बनेगा करोड़पति " (केबीसी) के 11 वें सीजन पर काम शुरू करेंगे।
फिल्म " गुलाबो सिताबो " में अमिताभ (76) के अलावा आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे। यह फिल्म पारिवारिक कॉमेडी है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में की गई है। फिल्म की पटकथा लंबे समय से शूजित की सहयोगी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि गुलाबो सिताबो की शूटिंग पूरी कर चुका हूं। जल्द ही केबीसी पर काम शुरू करुंगा। गुलाबो सिताबो के निर्माता रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार हैं। फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी जबकि केबीसी एक अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।