नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस तो करण और आलिया संग बेबो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर लगाई लिमिट

By मनाली रस्तोगी | Published: June 23, 2020 03:08 PM2020-06-23T15:08:53+5:302020-06-23T15:13:56+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद जहां एक ओर फैंस तमाम बॉलीवुड हस्तियों की नेपोटिज्म को लेकर आलोचना कर रहे हैं तो वहीं करण जौहर (Karan Johar) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट सेक्शन को सीमित कर दिया है।

amid nepotism debate Kareena Kapoor Khan along with Alia Bhatt and Karan Johar limit comments on their Instagram posts | नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस तो करण और आलिया संग बेबो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर लगाई लिमिट

...तो क्या ट्रोलर्स से बचने के लिए हो रही तैयारी? (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार ट्रोल किए जा रहे बॉलीवुड केतमाम सेलेब्सअपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेलेब्स ने लगाई लिमिट

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैंस स्टार किड्स के साथ बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन हाउसेज को आड़े हाथों लिए हुए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसी हस्तियों की इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म के कारण काफी आलोचना हो रही है। 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

कमेंट सेक्शन पर लगाई लिमिट

इस बीच करण और आलिया के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट सेक्शन को सीमित कर दिया है। ऐसे में अब सीमित यूजर्स ही इन सेलेब्स के पोस्ट पर कमेंट कर पाएंगे।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बता दें कि सुशांत की मौत सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को भी 'बाहरी बनाम भीतरी' की बहस के बीच सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। ऐसे में जहां एक ओर सोनाक्षी ने ट्विटर को अलविदा कह दिया तो वहीं सोनम ने सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे जाने की प्रतिक्रिया में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

नेपोटिज्म पर सोनम ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

सोनम ने ट्विटर पर कहा, 'मुझे पर की गई यह कुछ टिप्पणियां हैं। सारा मीडिया और जिन सब लोगों ने इस प्रकार के व्यवहार को बढ़ावा दिया और उकसाया, वे इस सब के लिए जिम्मेदार हैं। जो लोग यह बात कर रहे हैं कि व्यक्ति को लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कैसे करना चाहिए, वे अन्य से ज्यादा बदतर सुलूक कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं आपसे कहती हूं कि जाइए मेरा कमेंट सेक्शन देखिए। मुझे यकीन है कि आप नहीं चाहेंगे ऐसा ही आपके साथ हो। मैं चाहूंगी कि आपके माता-पिता इस तरह की चीजें नहीं देखें।'

इसमें कोई अपमान की बात नहीं: सोनम कपूर

अपनी बात को जारी रखते सोनम ने ये भी लिखा, 'आज पिता दिवस के मौके पर, मैं एक और बात कहना चाहूंगी कि जी हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं उनकी वजह से यहां हूं और हां यह मेरे लिए गौरव की बात है। यह अपमान की बात नहीं है। मेरे पिता ने मुझे यह सब देने के लिए बहुत मेहनत की है। यह मेरे कर्म है कि मैं कहां पैदा हुई और किस के यहां पैदा हुई। मुझे गर्व है इस पर और उनकी बेटी होने पर।' 

बता दें, 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली थी। वो पिछले छह महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे। यही नहीं, उन्होंने अवसाद की दवाएं लेना भी बंद कर दिया था।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: amid nepotism debate Kareena Kapoor Khan along with Alia Bhatt and Karan Johar limit comments on their Instagram posts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे