ठळक मुद्देलॉकडाउन की वजह से सब अपने घर में रह रहे हैंपापा महेश भट्ट ने बताया कि आलिया उनसे कुछ ही दूरी पर रहती हैं
लॉकडाउन की वजह से सब अपने घर में रह रहे हैं. कोई भी बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं जा पा रहा है. इन सबके बावजूद आलिया भट्ट अपने पैरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर पहुंच गईं.
पता है, कैसे? पैदल. जी हां, पैदल. आलिया के पापा महेश भट्ट ने बताया कि आलिया उनसे कुछ ही दूरी पर रहती हैं और वह पैदल चलकर उनसे मिलने आ गईं.
महेश ने बताया कि आलिया ने इस बात का ध्यान रखा था कि वह मास्क, ग्लव्स पहने रहें और दूरी बनाए रखें. महेश ने कहा कि उन्हें और सोनी को इस बात पर काफी गर्व हुआ कि आलिया मिलने आईं तो सेफ्टी का ध्यान रखते हुए उनसे दूरी बनाए रखी.