लॉकडाउन के बावजूद पैरेंट्स से मिलने पहुंचीं आलिया भट्ट, पिता महेश भट्ट बोले- वह हमसे कुछ ही दूरी पर रहती हैं
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 24, 2020 09:10 IST2020-04-24T09:10:26+5:302020-04-24T09:10:26+5:30
लॉकडाउन के बावजूद हाल ही में आलिया भट्ट माता-पिता सोनी राजदान और महेश भट्ट से मिलने घर पहुंची। इस बात का खुलासा महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में किया।

लॉकडाउन के बावजूद पैरेंट्स से मिलने पहुंचीं आलिया भट्ट, पिता महेश भट्ट बोले- वह हमसे कुछ ही दूरी पर रहती हैं
Highlightsलॉकडाउन की वजह से सब अपने घर में रह रहे हैंपापा महेश भट्ट ने बताया कि आलिया उनसे कुछ ही दूरी पर रहती हैं
लॉकडाउन की वजह से सब अपने घर में रह रहे हैं. कोई भी बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं जा पा रहा है. इन सबके बावजूद आलिया भट्ट अपने पैरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर पहुंच गईं.
पता है, कैसे? पैदल. जी हां, पैदल. आलिया के पापा महेश भट्ट ने बताया कि आलिया उनसे कुछ ही दूरी पर रहती हैं और वह पैदल चलकर उनसे मिलने आ गईं.
महेश ने बताया कि आलिया ने इस बात का ध्यान रखा था कि वह मास्क, ग्लव्स पहने रहें और दूरी बनाए रखें. महेश ने कहा कि उन्हें और सोनी को इस बात पर काफी गर्व हुआ कि आलिया मिलने आईं तो सेफ्टी का ध्यान रखते हुए उनसे दूरी बनाए रखी.