बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशन को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि दोनों इन दिनों एक दूसरे के इश्क में हैं। दोनों की शादी तक की खबरें सामनें आ चुकी हैं। कहा जा रहा कि दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अब दोनों अक्सर खुल्लम खुल्ला एक दूसरे के साथ नजर आते हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने रणबीर के साथ की एक खास फोटो शेयर की है।
बॉलीवुड में सभी ने अलग-अलग अंदाज में नया साल सेलिब्रेट किया है। अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की न्यू ईयर के दूसरे दिन फोटो शेयर की है।
आलिया ने रणबीर कपूर और अयॉन मुखर्जी के साथ की फोटो शेयर की है। इस फोटो को अयॉन ने सेल्फी मोड पर लिया है जिसमें रणबीर और आलिया नजर आ रहे हैं।
खास बात ये है कि रणबीर ने आलिया और अयॉन के ऊपर हाथ रखा हुआ है। वहीं, आलिया रणबीर से चिपकी नजर आ रही हैं। रणबीर जहां ब्लैक टी-शर्ट और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं आलिया पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं।
फोटो किसी समुद्र की लग रही है। इस फोटो में तीनों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही है। फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है कि best boys (& good girl)।
गले में हाथ डाले आए नजर
आलिया अक्सर रणबीर के परिवार के साथ भी देखी जाती हैं। हाल ही में रणबीर और आलिया भट्ट का बिल्कुल अलग अंदाज फैंस को देखने को मिला है। सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने क्रिसमस पार्टी में दोनों पहुंचे थे।
यहां दोनों साथ में कार ने निकले थे। यानि आलिया रणबीर की बहन के घर पार्टी में उनके साथ ही गई थीं। जैसे ही दोनों मीडिया के सामने फोटो क्लिक करवाने के लिए आए।रणबीर ने आलिया के कंधे में हाथ रख दिया और कसकर उन्हें पकड़ लिया।
रणबीर के इस रोमांटिक वाले खुल्लम खुल्ला अंदाज ने और दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी है। दोनों का ये लुक सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दोनों कपल की फैंस तारीफ कर रहे हैं।
इस दौरान आलिया भट्ट ने नीले रंग की वेलवेट की ड्रेस पहनी हुई थी और हाथ में एक छोटा बैग भी लिया हुआ था। जबकि रणबीर कपूर टी-शर्ट और सिंपल जींस में नज़र आए। हालांकि उन्होंने रात में भी कैप पहना हुआ था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और अलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले दिनों वह आलिया भट्ट के साथ वाराणसी में शूटिंग करते नजर आए थे। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।