बॉलीवुड के चमकते सितारे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें पिछले कई दिनों से वायरल हो रही है। इन खबरों पर लोगों को तब ज्यादा यकीन होने लगा जब सोशल मीडिया पर इन दोनों सेलेब्स का शादी का कार्ड वायरल होने लगा! शादी के कार्ड में लिखा है कि आलिया और रणबीर (Alia and Ranbir) की शादी 2020 में होने वाली है। लेकिन ये शादी का कार्ड फेक है।
अब हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने खुद अपनी शादी से संबंधित वायरल खबरों के बारे में एक वीडियो में कुछ बातें बताई हैं। इस वीडियो को उस समय शूट किया गया है जब आलिया एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं। एक कैमरामैन ने आलिया से सवाल किया कि... "मैम कुछ तो बताइए, थोड़ा सा तो बताइए।" इसका आलिया ने जवाब दिया कि, "क्या बताऊं? बता तो दिया इनको, मैंने आपको बोला ना... हमने सब डिस्कस किया है।" इसके बाद आलिया ने लास्ट में कहा, "उड़ती-उड़ती खबर है उड़ती ही रहेगी।"इस वीडियो को बॉलीवुड एंड फैशन फोटोग्राफर वीरल भियानी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेव किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है... यह मजेदार है #aliabhatt का अपनी शादी की वायरल खबरों पर रिएक्शन #ranbirkapoor और फर्जी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।