इस आदमी ने मेरे पैसों-फिल्मों पर नजर डाल दी, अब कोई फिल्में चल ही नहीं रही, अक्षय कुमार ने की कपिल शर्मा की खिंचाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2022 13:10 IST2022-09-09T12:52:05+5:302022-09-09T13:10:42+5:30

द कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में फिल्म 'कट पुतली' के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और रकुल प्रीत गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे।

Akshay Kumar slams Kapil Sharma oh the kapil sharma show This man glanced at my money-films | इस आदमी ने मेरे पैसों-फिल्मों पर नजर डाल दी, अब कोई फिल्में चल ही नहीं रही, अक्षय कुमार ने की कपिल शर्मा की खिंचाई

इस आदमी ने मेरे पैसों-फिल्मों पर नजर डाल दी, अब कोई फिल्में चल ही नहीं रही, अक्षय कुमार ने की कपिल शर्मा की खिंचाई

Highlightsअक्षय कुमार अभिनेत्री रकुल प्रीत के साथ पहले एपिसोड में नजर आएंगे।द कपिल शर्मा शो का पुनः प्रसारण 10 सितंबर से सोनी टीवी पर होने जा रहा है।

The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा एक बार फिर अपना शो 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन लेकर लौट आए हैं। इस बार कुछ और कलाकार इसका हिस्सा बनें हैं तो कुछ ने इसे अलविदा कह दिया है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो का चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई प्रोमो वीडियो साझा किए हैं। अलग-अलग प्रोमो में हुमा कुरेशी, तमन्ना भाटिया और कुछ महिला खिलाड़ी नजर आ रही हैं। 

इस बीच एक ऐसा ही प्रोमो आया है जिसमें अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत भी शो पर बतौर मेहमान नजर आएंगे। प्रोमो में कपिल अपने चिर-परिचित अंदाज में रकुल की तारीफ करते हैं। लेकिन अक्षय बीच में ही उन्हें टोक देते हैं और उनकी इस हरकत को लेकर खिंचाई करने लगते हैं। कहते हैं ये आदमी हर किसी चीज पर नजर लगा देता है।

कपिल कहते हैं- रकुल आप अच्छी-अच्छी फिल्में कर रही हैं। बहुत अच्छी फिल्में कर रहीं..। कपिल बोल ही रहे होते हैं तभी बीच में अक्षय कहते हैं- नजर लगाएगा ये आदमी। ये आदमी न..ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पर..अब देखो मेरी फिल्मों पर, मेरे पैसों पर नजर डाल दी। अब फिल्में ही नहीं चल रही कोई।

अक्षय कुमार के ऐसा कहने के बाद वहां मौजूद सारे लोग ठहाके लगाने लगते हैं। गौरतलब है कि जब-जब कपिल अपना नया सीजन लेकर लौटते हैं अक्षय कुमार शो पर जरूर पहुंचते हैं। और हर बार कपिल उनके लगातार फिल्में करने और पैसा बनाने को लेकर खिंचाई करते रहते हैं। अक्षय भी उन्हें उसी अंदाज में जवाब देते हैं। 

कपिल शर्मा का नया सीजन 10 सिंतबर से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है। इस बार सिद्धार्थ भी शो का हिस्सा बने हैं। पहले एपिसोड में फिल्म 'कट पुतली' के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और रकुल प्रीत गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। ये फिल्म 2 सितंबर को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।

 

Web Title: Akshay Kumar slams Kapil Sharma oh the kapil sharma show This man glanced at my money-films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे