ठळक मुद्दे 'लक्ष्मी बॉम्ब' के साथ सिनेमाघरों में उतरने के लिए कमर कस ली हैफिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है
अक्षय कुमार ने 'गुड न्यूज' की सफलता के बाद अब ईद पर सलमान खान की 'राधे' के अपोजिट 'लक्ष्मी बॉम्ब' के साथ सिनेमाघरों में उतरने के लिए कमर कस ली है. फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है
जिसमें अक्षय लाल रंग की साड़ी पहने नजर आए थे. फिल्म में अक्षय एक ट्रांसजेंडर भूत के किरदार में हैं. अपने किरदार के बारे में हाल में अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें साड़ी पहनने में कोई समस्या नहीं है.
इसे पहनकर शूटिंग करने में भी कोई दिक्कत नहीं आई क्योंकि उन्हें हमेशा से मुश्किल चीजें करना पसंद रहा है और इससे उन्हें अपने किरदार के साथ निकटता महसूस होती है.