Laxmmi Bomb Trailer : हॉरर और कॉमेडी से भरा लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज, नहीं देखा होगा अक्षय का पहले कभी ऐसा धमाका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 9, 2020 12:49 IST2020-10-09T12:49:17+5:302020-10-09T12:49:17+5:30

बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्‍ब का ट्रेलर जारी हो गया है और रिलीज के साथ ही फैंस के दिलों पर छा गया है।

akshay-kumar-and-kiara-advani-starrer-laxmmi-bomb-trailer-out | Laxmmi Bomb Trailer : हॉरर और कॉमेडी से भरा लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज, नहीं देखा होगा अक्षय का पहले कभी ऐसा धमाका

Laxmmi Bomb Trailer : हॉरर और कॉमेडी से भरा लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज, नहीं देखा होगा अक्षय का पहले कभी ऐसा धमाका

Highlightsबॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्‍ब का ट्रेलर जारी हो गया है फ‍िल्‍म लक्ष्‍मी बॉम्‍ब इस साल दीवाली के मौके पर यानि 9 नवंबर को र‍िलीज होने जा रही है

अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस फिल्म में अक्षय अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं।

अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'लक्ष्मी बॉम्ब ऑफिशियल ट्रेलर, जहां कहीं भी हैं, वहीं रुक जाएं और तैयार हो जाएं देखने के लिए लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर, क्योंकि बरसने आ रही है लक्ष्मी। ट्रेलर फुल हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगा रहा है।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर से फ‍िल्‍म की कहानी का अंदाजा साफ लग रहा है। फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स के रोल में हैं जो भूत- प्रेत से काफी डरता है लेकिन बाद में कुछ ऐसा होता है कि ट्रांसजेंडर की आत्मा उसके शरीर में आ जाती है। ट्रेलर में अक्षय कुमार का एक डायलॉग है, जिस दिन मेरे सामने भूत आएगा तो मैं चूड़ि‍यां पहन लूंगा।लेकिन बाद में वह चूड़ी पहने ही नजर आएंगी।

लड़कियों के स्टाइल में चलना और बोलना भी काफी इंप्रेसिव है। इस फ‍िल्‍म का एक हिस्‍सा फैमिली ड्रामा है जिसमें अक्षय कुमार अपनी गर्लफ्रेंट कियारा आडवाणी के घर उनके पैरेंट्स के साथ रहने लगते हैं। इसी घर में भूत का अहसास होने लगता है। ट्रेलर में साड़ा पहने अक्षय के कुछ सीन इतने शानदार हैं कि अब फिल्म के लिए आप और भी दीवाने होने वाले हैं।

अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर दिवाली के मौके पर यानि 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। मेकर्स फिल्म को हॉटस्टार के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में थियेटर्स में भी रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं

Web Title: akshay-kumar-and-kiara-advani-starrer-laxmmi-bomb-trailer-out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे