Video आकाश-श्लोका की शादी में बाराती बनकर नाचे शाहरुख-रणबीर, हार्दिक पांडया ने करण संग लगाया ठुमका

By मेघना वर्मा | Updated: March 10, 2019 14:13 IST2019-03-10T14:13:53+5:302019-03-10T14:13:53+5:30

जियो वर्ल्ड सेंटर के भीतर बने कॉरिडोर में बारात के लिए व्यवस्था की गई थी जहां बॉलीवुड संगीतकार विशाल और शेखर के पैर थिरकाने वाले गानों पर लोग झूम रहे थे।

Akash Ambani and Shloka Mehta Wedding: video of shahrukh khan, karan johar, ranbir kapoor and hardik pandya dance | Video आकाश-श्लोका की शादी में बाराती बनकर नाचे शाहरुख-रणबीर, हार्दिक पांडया ने करण संग लगाया ठुमका

Video आकाश-श्लोका की शादी में बाराती बनकर नाचे शाहरुख-रणबीर, हार्दिक पांडया ने करण संग लगाया ठुमका

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की चर्चा हर जगह है। शादी में देश और दुनिया के कई बड़ी हस्तियों समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत ली। सेलिब्रिटज ने ना सिर्फ फंक्शन में धमाल मचाया बल्कि बाराती बनकर खूब धूम भी माचाई। 

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे वीडियो में करण जौहर, शाहरुख खान और रणबीर सिंह के साथ मीका सिंह भी दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में मीका सिंह गाना गा रहे जिसपर स्टार्स डांस करते हुए भी दिख रहे हैं। इस वीडियो में खुद दूल्हा बने आकाश अंबानी भी नाच रहे हैं। मस्ती के मूड में सभी सितारे फंक्शन को काफी इंज्वॉय कर रहे हैं। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के वारिस आकाश अंबानी, हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ शनिवार को यहां एक शानदार समारोह में परिणय सूत्र में बंधे। विवाह समारोह देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घराने के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नवनिर्मित सम्मेलन केंद्र में संपन्न हुआ। यह केंद्र अंबानी परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल से मामूली दूरी पर बना हुआ है।

जियो वर्ल्ड सेंटर के भीतर बने कॉरिडोर में बारात के लिए व्यवस्था की गई थी जहां बॉलीवुड संगीतकार विशाल एवं शेखर के पैर थिरकाने वाले गानों पर लोग झूम रहे थे। वहीं कॉफी विद करण के बाद हार्दिक पांडया और करण जौहर एक साथ शादी के फंक्शन में दिख रहे हैं। दोनों ही साथ मिलकर गाने पर डांस कर रहे हैं। करण और हार्दिक पांडया का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कॉफी विद करण पर आए हार्दिक पांडया के बयान पर उनकी खूब खिल्ली उड़ी थी। 

सोशल मीडिया पर नजर आ रही तस्वीरों में आकाश की मां नीता, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, जूही चावला, गौरी खान, जूही चावला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, किआरा अडवानी, जाह्नवी कपूर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता नंदा, एश्वर्या राय, विद्या बालन, सचिन तेंदुलकर, करीना कपूर, करीश्मा कपूर, हरभजन सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रजनीकांत, युवराज सिंह, जहीर खान जैसी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला एवं अन्य झूमते नजर आ रहे हैं। शादी में शामिल हुए अन्य मेहमानों में प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा एवं एन चंद्रशेखरण, बैंक ऑफ अमेरिका, सैमसंग एवं जे पी मॉर्गन के वैश्विक प्रधान कार्यकारी अधिकारियों के नाम शामिल थे।
 

Web Title: Akash Ambani and Shloka Mehta Wedding: video of shahrukh khan, karan johar, ranbir kapoor and hardik pandya dance

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे