शूटिंग के दौरान घायल हुए साउथ सुपरस्टार अजित, फैंस की आंखे हुई नम, सोशल मीडिया पर फैंस मांग रहे जल्द ठीक होने की दुआ
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 20, 2020 09:25 IST2020-02-20T09:25:28+5:302020-02-20T09:25:28+5:30
साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर है। दक्षिण भारतीय फैंस के बीच थाला के नाम से मशहूर एक्टर अजित शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं।

शूटिंग के दौरान घायल हुए साउथ सुपरस्टार अजित, फैंस की आंखे हुई नम, सोशल मीडिया पर फैंस मांग रहे जल्द ठीक होने की दुआ
'थाला' उपनाम से पहचाने जाने वाले साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके लिए पोस्ट किए रहे हैं.
यही वजह है कि 'गेट वेल सून थाला' टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है. फिल्म (वालीमाई) का एक एक्शन सीन सूट करते समय अजीत को चोट लग गई. खबर है कि इस दौरान अजित बाइक स्टंट कर रहे थे.
उनकी ओर से किसी ने ट्वीट कर आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन खबर है कि चेन्नई का शेड्यूल पूरा करने के बाद अजित ने शूटिंग से ब्रेक ले लिया. अगला शेड्यूल जल्द ही हैदराबाद में शुरू किया जाएगा. एक्टिंग के अलावा अजित को कार रेसिंग में दिलचस्पी है. वह एक ट्रेंड पायलट भी हैं और फाइटर जेट भी चला सकते हैं.