बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 की पकड़ मजबूत, 11वें दिन भी की बंपर कमाई, दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

By अनिल शर्मा | Updated: November 29, 2022 14:07 IST2022-11-29T14:03:26+5:302022-11-29T14:07:18+5:30

फिल्म दृश्यम 2 ने शुक्रवार को  7.87 करोड़, शनिवार को 14.05 करोड़, रविवार को 17.32 करोड़, सोमवार को 5.44 करोड़ की कमाई की है।

Ajay Devgan starrer Drishyam 2 has a strong hold at the box office earning a bumper on the 11th day as well | बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 की पकड़ मजबूत, 11वें दिन भी की बंपर कमाई, दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 की पकड़ मजबूत, 11वें दिन भी की बंपर कमाई, दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

Highlights यह फिल्म (दृश्यम 2) देवगन की 2015 की क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम’ का सीक्वल है। मलयालम फिल्म का सीक्वल फरवरी 2021 में रिलीज हुआ था। 11 दिनों फिल्म का कुल कलेक्शन 149.34 करोड़ हो चुका है। 

Drishyam 2 box office collection Day 11:  अजय देवगन की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने से फिल्म महज कुछ ही कदम दूर है। फिल्म ने पहले हफ्ते में तो ताबड़तोड़ कमाई की है, दूसरे सप्ताह में भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

दृश्यम 2 ने सोमवार (28 नवंबर) को कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाए। इस साल के अंत में फिल्म के 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, देशभर में दृश्यम2 ने दूसरे सप्ताह के चौथे दिन PVR: 1.24 करोड़, INOX में 1.02 करोड़ और सिनेपोलिस मे 56 लाख का बिजनेस किया। 

फिल्म ने शुक्रवार को  7.87 करोड़, शनिवार को 14.05 करोड़, रविवार को 17.32 करोड़, सोमवार को 5.44 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में कुल कलेक्शन 149.34 करोड़ हो चुका है। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

मालूम हो, यह फिल्म (दृश्यम 2) देवगन की 2015 की क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम’ का सीक्वल है, जो इसी नाम की मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी। मलयालम फिल्म का सीक्वल फरवरी 2021 में रिलीज हुआ था।

‘दृश्यम 2’ में श्रिया शरन, तब्बू, रजत कपूर, इशीता दत्ता और अक्षय खन्ना भी हैं। फिल्म की प्रस्तुति वायकॉम18 स्टूडियोज, टी-सीरिज और पैनोरमा स्टूडियोज की है। साथ ही ये भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है।

Web Title: Ajay Devgan starrer Drishyam 2 has a strong hold at the box office earning a bumper on the 11th day as well

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे