बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'फन्ने खां' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट ने ऐश्वर्या राय का यह लुक शेयर किया है। ऐश्वर्या इस लुक में एक अलग ही अंदाज में दिख रही हैं। इस लुक में ऐश्वर्या स्टाइलिश और यंग लग रही हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर में उन्हें आलिया से भी ज्यादा यंग बताया जा रहा है।
इस लुक में ऐश्वर्या ने डबल फ्लैश वाला चश्मा, कलरफुल कर्ल बाल, जैकेट और हाथ में बैग थामे ऐश्वर्या इस लुक में काफी जंच रही है। यह फिल्म 'फन्ने खां' के एक सीन की है। इस फिल्म में ऐश्वर्या एक सिंगर का रोल कर रही है। ऐश के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं।
यह फिल्म ऑस्कर नामांकित डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की आधिकारिक रीमेक है। जिसको डायरेक्ट कर रहे हैं तुल मांजरेकर ।फन्ने खां' एक संगीतमय कॉमेडी है। इसका निर्माण राकेश ओमप्रकाश मेहरा, कृराज एंटरटेंमेंट और टी-सीरीज कर रहे हैं।