मुंबई, 3 अक्टूबर: अभी हाल ही में अभिनेत्री कंगना रानौत की मच अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रानी' का टीज़र रिलीज हुआ है। मंगलवार को रिलीज हुए इस टीज़र को 1 करोड़ से ज्यादा के व्यूज मिले हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैन्स ने टीज़र को देखकर अपने रिएक्शन दिए हैं। कुछ इसे जबरदस्त बता रहे हैं तो कुछ कंगना रानौत के एक्सप्रेशन्स का मजाक उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स कंगना रनौत के इस टीजर को ऋतिक रोशन से भी जोड़ रहे हैं। वहीं कुछ ने कंगना के डायलॉग को लेकर भी मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने कहा- मेरी हंसी रुक नहीं रही है। आज़ादी बोल रही है या चाचा जी.. वहीं कुछ ने उनका फनी मीम्स ऋतिक रोशन से जोड़कर बनाया है।
बता दें कि कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का टीज़र गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुआ। 2 मिनट के टीज़र की शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है। जिसमें बिग बी कहते हैं भारत वर्ष, महान सभ्यता जहां मिट्टी भी सोना थी, दिलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे। एक दिन इन्हीं दरवाजों से घुस आए कुछ क्रूर शैतानी इरादे। तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका।
फिल्म के इस टीज़र में कंगना अंग्रेजों से लड़ती हुई नजर आ रही हैं। वहीं घुड़सवारी के साथ कंगना तलवारबाजी करती दिख रही हैं। उनका लुक और एक्शन भी शानदार है। टीजर के आखिर में अमिताभ बच्चन बोलते हैं, "खूब लड़ी मर्दानी थी वो, झांसी वाली रानी थी वो।"