महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर कई दिनों से घमासान जारी है। बीते शनिवार को अचानक से देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले कर हर किसी को चौंका दिया था। लेकिन अब अजित पवार ने अपने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार बनाने के लिए हुआ ये फेरबदल हर किसी को हैरान कर गया। ऐसे में इस पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी अपनी राय व्यक्त की है।
पायल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखती रहती हैं। पायल आए दिन ट्वीट करके और वीडियो शेयर करके अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पायल ने ट्वीट करते एक फोटो शेयर की और कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि राम राम जी 🙏 आप महाराष्ट्र में सत्ता में आइए क्यूँकि कांग्रिस उनके ख़िलाफ़ बोलने वाली पर police case दर्ज करती है 🙏 जो intolerance दर्शाता है और उनका guilt🙏 #MaharashtraPoliticalDrama। इसके अलावा एक फोटो शेयर की जिसमें अमित शाह की फोटो शेयर की जिसमें लिखा गया है कि सत्ता में आया हूं समझ में नहीं!
बीते रविवार को देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और इसके बाद से ही वहां राजनीतिक कोहराम मचा हुआ है। देवेंद्र फड़नवीस के साथ एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।