अपने डांस से लोगों को कायल करने वाली एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। मशहूर सपना ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया।
खबर है कि बीजेपी की सदस्यता अभियान के प्रमुख शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और दिल्ली के प्रमुख मनोज तिवारी समेत पार्टी के कई बडे़ नेताओं के सामने सपना ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
एएनआई की ट्वीट में जो फोटो शेयर की गई है उसमें सपना चौधरी ग्रे कलक के सूट में दिखाई दे रही हैं। वहीं उनकी इस फोटो में पार्टी के कई नेता भी मौजूद दिख रहे हैं। वहीं सपना को उनकी इस नयी जर्नी के लिए लोग बधाईयां भी दे रहे हैं।
सपना चौधरी को उनके डांस के लिए और जाना जाता है। वहीं बिग बॉस में एंट्री के बाद सपना की फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा हो गई है। सपना फिल्मों में भी आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं।