इंडस्ट्री के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म सड़क 2 की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं शूटिंग से समय निकालकर संजय दत्त कुछ दिनों पहले बहन प्रिया दत्त के लिए उत्तर पश्चिम मुंबई से लोकसभा का चुनाव के लिए प्रचार भी किया था। उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। मगर चुनाव में बीजेपी की जीत हुई। इसके बाद संजय दत्त ने रिसेंटली पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर बधाई दी।
संजय दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपको बधाई देने में थोड़ी देर हो गई, नरेंद्र मोदी जी को ढेर सारी बधाईयां। आपने देश के लिए जो भी अच्छा काम किया है, मैं उसके लिए आपको तहेदिल से बधाई देता हूं। भारत को भविष्य में नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद...'
वायरल हो रहा है पोस्ट
संजय दत्त का पीएम मोदी को किया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर उन्हें और बहर प्रिया को लेकर चुटकी ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग संजय दत्त के लेट रिस्पॉन्स के लिए भी उन्हें बात सुना रहे हैं।
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त इन दिनों फिल्म सड़क 2 में बिजी हैं। आखिरी बार संजय दत्त करण जौहर की फिल्म कलंक में दिखाई दिए थे। मगर इस फिल्म का जादू नहीं चल पाया। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे।