उससे शादी करने के बजाय बेटी को जहर दे देना चाहिए था, रंजीत ने कहा- शादी के बाद मेरी सास से बोले थे पत्नी के रिश्तेदार

By अनिल शर्मा | Published: September 28, 2021 03:42 PM2021-09-28T15:42:14+5:302021-09-28T15:50:24+5:30

रंजीत ने आगे कहा कि उनके छोटे भाई और बहन की शादी हो चुकी थी और उनके माता-पिता चाहते थे कि उनका भी घर बस जाए।

actor ranjeet says wife relatives told her mother she should instead poisoned her than getting them married | उससे शादी करने के बजाय बेटी को जहर दे देना चाहिए था, रंजीत ने कहा- शादी के बाद मेरी सास से बोले थे पत्नी के रिश्तेदार

उससे शादी करने के बजाय बेटी को जहर दे देना चाहिए था, रंजीत ने कहा- शादी के बाद मेरी सास से बोले थे पत्नी के रिश्तेदार

Highlightsरंजीत ने कहा कि खलनायक की छवि की वजह से शादी में भी दिक्कतें हो रही थींशादी के बाद पत्नी के रिश्तेदार सास से बेटी के शरीर को चेक करने के लिए कहा करते थेः रंजीत

मुंबईः अभिनेता रंजीत 70 के दशक में सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म खलनायकों में से एक थे। रंजीत ने करियर में सैकड़ों फिल्में कीं लेकिन उनकी भूमिका का फिल्म दर फिल्म दोहराव होता रहा। इसकी वजह से रंजीत को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। रंजीत ने इसको लेकर खुद कहा है कि उन्होंने अपने लिए 'मोलेस्टर' या 'बलात्कार विशेषज्ञ' के रूप में एक छवि बनाई।

अपने एक हालिया साक्षात्कार में रंजीत ने इन पहलुओं पर बातें की हैं। कि कैसे खलनायक और बलात्कारी की भूमिकाओं ने ना सिर्फ करियर पर असर डाला बल्कि अपने लिए जीवनसाथी ढूंढना और रखना भी मुश्किल हो गया था।

बकौल रंजीत, मैंने अपने माता-पिता को कभी लड़ते नहीं देखा; मेरी पत्नी की अपनी राय है और हमारे अपने तर्क हैं, खासकर राजनीति पर क्योंकि हमारे विचार बहुत अलग हैं। पत्नी से कैसे मिले थे, इस बात का जवाब देते हुए रंजीत ने कहा कि वह उसे (पत्नी) अपनी फिल्म में भूमिका देने जा रहे थे। लेकिन उनके माता-पिता ने उसे पसंद कर लिया। रंजीत ने बताया, मेरे माता-पिता ने उसे पसंद कर लिया। वह आधुनिक थी फिर भी घरेलू थी और अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी बोल सकती थी - मुझे और क्या चाहिए।

रंजीत ने आगे कहा कि उनके छोटे भाई और बहन की शादी हो चुकी थी और उनके माता-पिता चाहते थे कि उनका भी घर बस जाए। रंजीत ने कहा, मेरे माता-पिता वास्तव में मुझे घर बसाने के लिए उत्सुक थे। पर उन दिनों के रंजीत को कौन अपनी बेटी देता है। अभिनेता की मानें तो इससे न केवल फिल्मों में बेहतर भूमिकाएं पाने के उनके अवसरों को बाधित किया बल्कि उनके निजी जीवन में भी कई रुकावटें पैदा कीं। 

रंजीत ने कहा कि जब आलोक से शादी गई और उनके कुछ रिश्तेदारों को ये बात पता चली तो उन्होंने सास पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने सास से कहा था कि उन्हें अपनी बेटी को मुझसे शादी करने देने के बजाय उसे जहर दे देना चाहिए था या उसे डुबो देना चाहिए था। यही नहीं रिश्तेदारों ने सास से मेरी पत्नी के शरीर को चेक करने के लिए कहा था। क्योंकि उन्हें इस बात पर विश्वास था कि मैं उसे शराब के नेश में रोज शाम मारता होऊंगा। 

Web Title: actor ranjeet says wife relatives told her mother she should instead poisoned her than getting them married

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे