हैदराबादः दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज एक हादसे का शिकार हो गए हैं। प्रकाश राज ने इसकी सूचना अपने ट्विटर दी है। प्रकाश राज ने मंगलवार को ट्वीट कर फैन्स को बताया है कि वह गिर गए जिसकी वजह से उन्हें फ्रैक्चर हो गया है।
उन्होंने लिखा, गिर गया...छोटा फ्रैक्चर हुआ है। सर्जरी के लिए अपने दोस्त डॉ. गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद जा रहा हूं। ठीक हो जाऊंगा, चिंता की कोई बात नहीं। मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।
प्रकाश राज ने ट्वीट किया- एक छोटा सा गिरना....एक छोटा सा फ्रैक्चर। सर्जरी के लिए अपने दोस्त डॉ गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद जा रहा हूं। ठीक हो जाऊंगा चिंता की कोई बात नहीं। मुझे अपने दुआओं में याद रखना।
प्रकाश राज के ट्वीट के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं प्रकाश राज के दोस्त व तेलुगु ऐक्टर-निर्माता बंदला गणेश और निर्देशक नवीन मोहम्मदाली ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की।
गब्बर सिंह जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले बंदला गणेश ने ट्विटर पर लिखा- 'ध्यान रखना अन्ना कुछ भी जरूरी हो तो प्लीज फोन करना। हम आपके साथ हैं।' नवीन ने कहा,'आपके जल्द ठीक होने की कामना।'