एक्टर आदित्य पंचोली पर लगे रेप केस में शुक्रवार को दिंडोशी सेशंस कोर्ट ने तीन अगस्त तक अंतरिम सुरक्षा मिली है। फेमस एक्ट्रेस की शिकायत पर आदित्य पंचोली के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायद दर्ज करवायी गई थी।
कंगना ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाया था कि साल 2004 से 2009 तक आदित्य पंचौली ने उनका यौन शोषण किया था। आदित्य पंचोली इससे पहले भी मुसीबत में पड़ चुके हैं। जब एक टीवी शो पर कंगना रनौत ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
इसके बाद आदित्य पांचोली ने कंगना पर मानहानि का नोटिस भी भेजा था। इस मामले में अंधरे मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन जारी किया थी। इस केस पर 26 जुलाई को अगली सुनवाई की जाएगी।
बता दें कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर मारपीट, गाली-गलौज के साथ मेंटल टॉर्चर का भी आरोप लगाया था। आदित्य पांचोली ने अपनी शिकायत में ये कहा था कि उनकी छवि और उनके परिवार की छवि इससे खराब हुई है।