जिया खान केस में सूरज पंचोली को अदालत से राहत, सीबीआई का अनुरोध हुआ ख़ारिज

By वैशाली कुमारी | Published: September 17, 2021 11:05 AM2021-09-17T11:05:12+5:302021-09-17T11:08:26+5:30

जिया के परिवार ने सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। हालाँकि इस मामले पर ट्रायल पहले से ही चल रहा है। 

Court's relief to Suraj Pancholi in Jiah Khan case, CBI's request rejected | जिया खान केस में सूरज पंचोली को अदालत से राहत, सीबीआई का अनुरोध हुआ ख़ारिज

सूरज पंचोली

Highlights साल 2013 में 3 जून को एक्ट्रेस जिया खान का शव उनके मुंबई के घर में मिला थाजिया ने दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या की थी

बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली को सीबीआई की तरफ से विशेष अदालत में राहत मिलने की खबर सामने आई है। दरअसल जिया खान की आत्महत्या मामले वाले केस में आगे की जांच के लिए याचिकाओं को अदालत ने खारिज कर दिया है। 

गौरतलब है कि यह याचिका जिया की मां और सीबीआई ने दायर की थी जिसे अदालत ने मंजूरी नहीं दी है। जिया के परिवार ने सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। हालाँकि इस मामले पर ट्रायल पहले से ही चल रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की टीम ने एक्ट्रेस के उस दुपट्टे को फॉरेंसिक लैब में भेजे की इजाज़त मांगी थी जिससे अभिनेत्री ने आत्महत्या की थी। इसके साथ ही सीबीआई ने ऐक्ट्रेस के फोन को अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन भेजना चाहती है। इसकी वजह से जिया और सूरज की भी उस चैट का पता चल सके जिसे डिलीट कर दिया गया है। 

वहीं सूरज पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने सीबीआई की याचिका पर आपत्ति जताते हुए बताया कि इस पूरे मामले का फैसला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहले ही कर चुका है। वह दोनों पक्षों की दलीलों पर गौर करते हुए विशेष अदालत ने याचिका को पूरी तरह खारिज कर दिया है। 

आपको बता दें कि साल 2013 में 3 जून को एक्ट्रेस जिया खान का शव उनके मुंबई के घर में मिला था। जिया ने दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या की थी। जिसके बाद यह दावा किया जा रहा था कि आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ जिया रिश्ते में थी और सूरज ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था।

Web Title: Court's relief to Suraj Pancholi in Jiah Khan case, CBI's request rejected

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे