भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु जल्द ही अपनी अगली फिल्म निक्कमा में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर को लोगों ने बहुत सराहा था। एक बार फिर अलग से कंटेट के साथ लोगों के साथ होंगे।
तरण आदर्श के ट्वीट की मानें तो अभिमन्यु देसाई और शरलिन सेतिया जल्द ही फिल्म निक्कमा में दिखाई देने वाले हैं। सोनी पिक्चर्स की ओर से बनाई गई इस ये फिल्म एक एक्टिशन इंटरटेनिंग मूवी होगी। जिसे सब्बीर खान डायरेक्ट करेंगे। निक्कमा फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।
पोस्ट में अभिमन्यु और शर्लिन की केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। अभिमन्यु ने जहां ब्लैक कलर की शर्ट पहन रखी हैं तो वहीं शर्लिन ने ब्लू डेनिम जैकेट और ब्लू आउटफिट। अब देखना होगा की फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।
वहीं अभिमन्यू को लेकर एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है। कमाल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब सोनी को पता चला कि उनकी फिल्म कोई बड़ा स्टार एक्टर नहीं कर रहा है तो उन्होनें आज निक्कमा फिल्म की घोषणा कर दी। जिसमें अभिमन्यू जैसे फ्लॉप एक्टर को कास्ट किया है, जिनके पिता को अभी सट्टेबाजी के लिए गिरफ्तार किया गया था। कंपनी का पैसा उड़ाया जा रहा है।'
बता दें अभिमन्यू की पहली फिल्म मर्द कहीं का की स्टोरी को काफी लोगों ने पसंद किया था। फिल्म को क्रिटिक्स के अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है।