अभिषेक बच्चन ने शेयर की अमिताभ बच्चन की फोटो, कहा- मुझे कह रहे थे मैं सॉस जैसा दिखता हूं

By विवेक कुमार | Updated: October 6, 2018 14:00 IST2018-10-06T14:00:58+5:302018-10-06T14:00:58+5:30

अभी हाल ही अभिषेक फिल्म 'मनमर्जिंया' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नु और विक्की कौशल भी थे।

Abhishek Bachchan shares young Amitabh Bachchan photo on social media | अभिषेक बच्चन ने शेयर की अमिताभ बच्चन की फोटो, कहा- मुझे कह रहे थे मैं सॉस जैसा दिखता हूं

अभिषेक बच्चन ने शेयर की अमिताभ बच्चन की फोटो, कहा- मुझे कह रहे थे मैं सॉस जैसा दिखता हूं

अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ मजेदार किस्से और वीडियो को शेयर करते हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन की चुटकी लेते हुए उनकी एक फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा- और वह मुझे सॉस कहकर पुकारते थे। 

बिग की इस फोटो को देखकर आपको हंसी आ जाएगी। दरअसल, जूनियर बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन की शुरूआती दिनों वाली एक फोटो शेयर की है जिसमें वे दुबले पतले नजर आ रहे हैं। 

इस फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक लिखते हैं कि, और वो मुझे कहते थे कि मैं सॉस जैसा दिखता हूं। यह कहकर अभिषेक ने पिताजी को जवाब दिया है कि कभी आप भी सॉस जैसे लगते थे। 

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो अभी हाल ही अभिषेक फिल्म 'मनमर्जिंया' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नु और विक्की कौशल भी थे। बॉक्स अॉफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन अभिषेक की एक्टिंग की लोगों की तारिफ की थी।  

वहीं बिग बी जल्द ही ठग्स अॉफ हिंदोस्तान में नजर आएंगे। विजय कृष्ण अचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं।  

Web Title: Abhishek Bachchan shares young Amitabh Bachchan photo on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे