अभिषेक बच्चन की वजह से करण जौहर नहीं मनाते होली, 10 साल की उम्र में कर दी थी एक्टर ने ये हरकत

By मेघना वर्मा | Updated: March 21, 2019 12:24 IST2019-03-21T12:24:20+5:302019-03-21T12:24:20+5:30

अभिषेक की इस हरकत से करण जौहर इतना सहम गए थे कि उन्होंने इसके बाद कभी भी होली नहीं खेली। करण और अभिषेक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त और काफी करीबी बताए जाते हैं।

abhishek bacchan is the reason that karan johar is not playing holi | अभिषेक बच्चन की वजह से करण जौहर नहीं मनाते होली, 10 साल की उम्र में कर दी थी एक्टर ने ये हरकत

अभिषेक बच्चन की वजह से करण जौहर नहीं मनाते होली, 10 साल की उम्र में कर दी थी एक्टर ने ये हरकत

पूरा देश पर इस समय होली का रंग चढ़ा दिख रहा है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। हर साल बॉलीवुड में भी अलग-अलग तरह से होली मनाई जाती है। बहुत से सेलिब्रिटीज अपने घर में होली की बिग पार्टी भी ऑर्गनाइज करते हैं। जिसमें आपके और हमारे चहेते सितारे होली खेलने जाते हैं। वहीं कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी हैं जो होली नहीं खेलते या जिनके मन में होली को लेकर डर बैठा हुआ है। इनमें सबसे पहले नाम आता है करण जौहर का। 

आपको बता दें करण जौहर होली नहीं खेलते। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि जूनियर बच्चन यानी अभिषेक हैं। हाल ही में इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार के मंच पर करण जौहर ने शिरकत की थी। वहां उन्होंने बताया कि वो होली क्यों नहीं खेलते। करण ने बताया कि जब वो 10 साल के थे तो अमिताभ बच्चन के घर होली पार्टी में गए थे। वैसे तो उन्होंने शुरू से ही रंग खेलना पसंद नहीं था लेकिन उनके घर पर जाते ही अभिषेक बच्चन ने उन्हें पूल में ढकेल दिया था। 

अभिषेक की इस हरकत से करण जौहर इतना सहम गए थे कि उन्होंने इसके बाद कभी भी होली नहीं खेली। करण और अभिषेक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त और काफी करीबी बताए जाते हैं। सिर्फ अभिषेक ही नहीं बल्कि श्वेता बच्चन से भी वो काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। बच्चन परिवार से भी करण जौहर की काफी अच्छे रिश्ते हैं।

बता दें करण जौहर अभी अपनी फिल्म कलंक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अपने पिता यश जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करना और उसे इस तरह पर्दे पर लाने को लेकर करण जौहर काफी खुश हैं। बता दें इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा दिखाई देंगे।  

Web Title: abhishek bacchan is the reason that karan johar is not playing holi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे