अभय देओल ने संविधान की फोटो की शेयर, पूछा-समर्थकों और विपक्ष कृपया टिप्पणी करें और...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 20, 2019 17:48 IST2019-12-20T15:15:35+5:302019-12-20T17:48:06+5:30
अब बॉलीवुड सितारे भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खुलकर सामने आ गए हैं। ट्विटर पर अपना विरोध जताने के बाद बॉलीवुड हस्तियां मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी जुटी

अभय देओल ने संविधान की फोटो की शेयर, पूछा-समर्थकों और विपक्ष कृपया टिप्पणी करें और...
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और उग्र रूप अपना लिया है। अब बॉलीवुड सितारे भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खुलकर सामने आ गए हैं। ट्विटर पर अपना विरोध जताने के बाद बॉलीवुड हस्तियां मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी जुटी। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अभ देओल ने अपने ही अंदाज में विरोध जताया।
अभय इस कानून का काफी समय से विरोध कर रहे हैं। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ही अंदाज में विरोध जताया है। अभय ने संविधान को शेयर करके लोगों से सवाल किया है।
अभय ने लिखा है इंस्टाग्राम पर लिखा है कि तो क्या हम हर मायने में इस किताब का अनुसरण करते हैं? क्या लेख 14 और 15 बिखरे हुए हैं? क्या उन्हें खदेड़ा जा सकता है? या बस नजरअंदाज कर दिया? मैं उलझन में हूं! क्या वे लेख और सीएए और एनआरसी कानून की नजर में एक साथ खड़े हो सकते हैं? समर्थकों और नए कानूनों के गैर-समर्थक कृपया टिप्पणी करें और मुझे समझें!
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और उग्र रूप अपना लिया है। जामिया और अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया है। इसके बाद अब गुजरात, लखनऊ हर जगह ये हिंसा देखने को मिल रही है।