'आशिकी' के बाद स्टारडम को संभाल नहीं पाए राहुल रॉय, फिल्म पाने के लिए करना पड़ा संघर्ष, सालों बाद किया ये बड़ा खुलासा

By अमित कुमार | Updated: July 7, 2020 10:55 IST2020-07-07T10:55:17+5:302020-07-07T10:55:17+5:30

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार आए, जिन्हें शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन वह उसे आगे तक बरकरार नहीं रख सकें। राहुल रॉय भी उन्हीं एक्टरों में से एक हैं।

Aashiqui actor Rahul Roy reveals why he walked away from Bollywood | 'आशिकी' के बाद स्टारडम को संभाल नहीं पाए राहुल रॉय, फिल्म पाने के लिए करना पड़ा संघर्ष, सालों बाद किया ये बड़ा खुलासा

धीरे-धीरे ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गए राहुल रॉय। (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म की चर्चा तेजों पर है। इस मामले में राहुल रॉय ने भी अपनी राय रखी। इंटरव्यू में राहुल से पूछा गया कि उनकी फिल्मों के असफल होने के बाद इंडस्ट्री के लोगों का उनके प्रति व्यवहार कैसा था? राहुल रॉय ने अपने करियर में कई फिल्में की मगर कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाई।

1990 में आई फिल्म 'आशिकी' ने राहुल रॉय को रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली। लेकिन वह इस स्टारडम को लंबे समय तक नहीं संभाल पाए। कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद राहुल रॉय का करियर तेजी के साथ नीचे गिरा। बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म की चर्चा तेजों पर है। इस मामले में राहुल रॉय ने भी अपनी राय रखी। 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राहुल से पूछा गया कि उनकी फिल्मों के असफल होने के बाद इंडस्ट्री के लोगों का उनके प्रति व्यवहार कैसा था? इस पर राहुल राय ने बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी। राहुल ने कहा, 'बिल्कुल, जब मैं आशिकी के साथ आया था, तब बहुत ही ऊंचाइयों पर था और इसके बाद मैंने जुनून की या कई फिल्में की, मैं उन ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच पाया।'

बॉलीवुड में चमकते सितारे को सब करते हैं सलाम

राहुल ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि जब आप करियर में सफल नहीं हो पाते हैं तो बहुत कुछ पीछे छूट जाता है। मेरे साथ भी ऐसा हुआ जब मैं स्टार था तो मेरी एक अलग ही दुनिया थी। लेकिन धीरे-धीरे जैसे मेरा नाम नीचे गिरता गया, लोगों ने भी साथ छोड़ दिया। मैं बहुत लोगों से मिला और उनसे काम मांगा कि अगर मेरे लिए कुछ अच्छा है, तो क्यों नहीं? लेकिन इसका कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा। 

धीरे-धीरे ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गए राहुल रॉय

राहुल रॉय जब अपनी डेब्यू से रातोंरात मशहूर हुए थे, उस वक्त वह महज 22 साल के थे। 'आशिकी' की अपार सफलता के बाद उन्हें एक के बाद एक कई फिल्में मिली लेकिन कोई भी फिल्म उनकी सफलता को भुना नहीं सकी और राहुल रॉय ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गए। राहुल रॉय ने अपने करियर में कई फिल्में की मगर कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाई। इन फिल्मों में 'प्यार का साया', 'बारिश', 'जुनून', 'गजब तमाशा', 'दिलवाले कभी ना हारे' जैसी फिल्में की। राहुल रॉय 'बिग बॉस सीजन 1' के विनर भी रहे हैं।

Web Title: Aashiqui actor Rahul Roy reveals why he walked away from Bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे