दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटिड फिल्म छपाक का इंतजार फैंस काफी से कर रहे थे। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है। इस ट्रेलर का फैंस से जमकर सराहना मिल रही है। छपाक असल जिंदगी पर आधारित है।
इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सरवाइवर का रोल निभाती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए समाज में हो रहे महिलाओं पर अपराध और अत्याचार को पेश किया जाएगा। ट्रेलर में दीपिका की एक्टिंग को जमकर सराहा जा रहा है। ऐसे में छपाक के ट्रेलर को देखकर आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म छपाक में दीपिका की तारीफ की है और फिल्म को शुभकामनाएं दी हैं। आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बहुत अच्छा ट्रेलर, यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है. मेरी शुभकामनाएं मेघना, दीपिका और विक्रांत फिल्म की सारी टीम को है।
दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटिड फिल्म छपाक अगले साल 10 जनवरी को पर्दे पर पेश होने वाली है। इस फिल्म से दीपिका एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना करने वाली हैं।