ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' पर बोले आमिर खान- कुछ लोग सोचते हैं कि मुझे भारत पसंद नहीं है, लेकिन...

By मनाली रस्तोगी | Published: August 1, 2022 12:54 PM2022-08-01T12:54:15+5:302022-08-01T13:38:37+5:30

आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित लाल सिंह चड्ढा में मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं। इस फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आने वाली हैं।

Aamir Khan on calls for boycott Laal Singh Chaddha People think I don’t like India Not true | ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' पर बोले आमिर खान- कुछ लोग सोचते हैं कि मुझे भारत पसंद नहीं है, लेकिन...

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' पर बोले आमिर खान- कुछ लोग सोचते हैं कि मुझे भारत पसंद नहीं है, लेकिन...

Highlightsमई में जब फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च किया था तो 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' हैशटैग ट्रेंड कर रहा था।एक हालिया प्रेस इवेंट के दौरान आमिर खान ने लोगों से उनकी फिल्म का बायकॉट न करने का अनुरोध किया।आमिर ने कहा कि फिल्म के खिलाफ इस तरह के कैंपेन से वो काफी उदास हो जाते हैं।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' के बारे में बात की। आमिर की अपकमिंग फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप की रीमेक है, जिसे सोशल मीडिया पर बायकॉट हैशटैग का सामना करना पड़ रहा है। लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर भी हैं और आमिर एक साधारण, दयालु व्यक्ति की भूमिका में हैं, जिसे मूल रूप से रॉबर्ट जेमेकिस की 1994 की फिल्म में टॉम हैंक्स ने निभाया था।

फिलहाल, एक हालिया प्रेस इवेंट के दौरान आमिर खान ने लोगों से उनकी फिल्म का बायकॉट न करने का अनुरोध किया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर ने कहा कि फिल्म के खिलाफ इस तरह के कैंपेन से वो काफी उदास हो जाते हैं। उन्होंने कहा, "हां, मुझे दुख होता है। साथ ही मुझे इस बात का भी दुख होता है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं, उनके मन में यह विश्वास है कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जिसे भारत पसंद नहीं है।"

एक्टर ने आगे कहा, "वे अपने दिल में विश्वास करते हैं, लेकिन यह असत्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं। वह बात नहीं है। कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें। कृपया मेरी फिल्म देखें।" गौरतलब है कि कुछ ट्विटर यूजर्स ने आमिर के विवादास्पद "भारत की बढ़ती असहिष्णुता" बयान के बारे में बात की। करीना के बीते दिनों कुछ विवादित बयान भी ऑनलाइन सामने आ रहे हैं।

इससे पहले मई में जब फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च किया था तो 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' हैशटैग ट्रेंड कर रहा था। 2015 में अपने विवादित बयान में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, "हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन ऐसे लोग हैं जो दुर्भावना फैलाते हैं"। उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने भी यह कहकर सुर्खियां बटोरी थीं कि उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार किया।

Web Title: Aamir Khan on calls for boycott Laal Singh Chaddha People think I don’t like India Not true

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे