आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर खासे चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल लद्दाख में चल रही है जो आमिर खान का पसंदीदा लोकेशन भी है। शूटिंग के बीच सोशल मीडिया पर वहां के स्थानीय लोगों ने लाल सिंह चड्ढा की टीम पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया। कइयों ने प्रदूषण का वीडियो भी शेयर किया है और आमिर खान को प्रदूषण फैलाने के लिए घेरा है।
शख्स ने आमिर खान के पर्यावरण हितैषी होने पर सवाल खड़ा किया
जिगमत लद्दाखी नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यहां-वहां खाली प्लास्टिक की बोतलें, कचरा और अन्य सामान बिखरे पड़े दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर शख्स ने आमिर खान के पर्यावरण हितैषी होने पर सवाल खड़ा किया है। शख्स ने लिखा- 'यह तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तरफ से लद्दाख के वाखा ग्रामीणों के लिए। आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।
वीडियो पर कई सारे यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- यह तबाही का एक नया प्रकार है जो क्रू अबाधित वातावरण के साथ कर रहे हैं। जागो तथाकथित बॉलीवुड सितारे! लगता है इन लोगों ने अपनी नागरिक चेतना खो दी है! वहीं एक यूजर ने तो एफआईआर तक की बात कह दी। कहा- उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, उन्हीं से साफ करवाओ ये सब और माफी भी मांगने को कहना चाहिए। हालांकि कई यूजर्स आमिर खान के बचाव में भी आए।
एक यूजर ने वीडियो और आरोप को लेकर कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी वहां शूटिंग शेड्यूल चल रहा है और उन्होंने अभी तक जगह नहीं छोड़ी है। बड़बड़ाने से पहले अपने तथ्य को ठीक करें।
वहीं एक यूजर ने आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती की शूटिंग के दौरान भी प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया। कहा- रंग दे बसंती 2006 में आई थी और उस फिल्म के बाद हमारा नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य बीयर की बोतलों के लिए डंप यार्ड बन गया था। हमारी टीम ने सेंचुरी के 2 इलाकों से 3 टन टूटी बोतलें इकट्ठी की थीं।
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है। कोरोना की वजह से लाल सिंह चड्ढा का कुछ हिस्सा बाकी रह गया था, जिसको शूट करने के लिए आमिर खान पूरी टीम के साथ लद्दाख गए थे।