बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया था। इरा ने बताया था कि उन्हें 14 वर्ष की उम्र में यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। इरा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर डिप्रेशन पर अपनी बात रखी है। इरा खान लंबे समय से डिप्रेशन से पीड़ित हैं और अब वह इस पर एक सीरीज बनाने जा रही हैं।इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर डिप्रेसन को लेकर जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे समय में उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी कैसे मदद की। वीडियो में इरा खान कहती हैं कि मैं एक के बाद दूसरी, दूसरी के बाद तीसरी चीज करती रहती थी। मैं अपने आप को बिल्कुल भी समय नहीं देती थीं। जब मैंने अपने पैरेंट्स को डिप्रेशन के बारे में बताया, तो उन्होंने अलग सुझाव दिया।
https://www.instagram.com/tv/CHfHh4ggg4r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" data-instgrm-version="13" >इरा ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि डिप्रेशन होने पर उनके माता-पिता ने कहा कि बहुत बिजी मत रहो। एक जगह से दूसरी जगह जाने से बचें। धीरे-धीरे काम करो। इरा खान ने आगे कहा कि कुछ लोगों ने मुझे सलाह दी थी, हर चीज को पॉजिटिव रोशनी में देखो। खुद को बिजी रखो, व्यायाम करते रहो। तीन या चार डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि बहुत बिजी होना सही नहीं था। ऐसा भी नहीं है कि मैं उदास हूं या ज्यादा निगेटिव हूं।https://www.instagram.com/tv/CHfHh4ggg4r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" target="_blank">View this post on Instagramhttps://www.instagram.com/tv/CHfHh4ggg4r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" target="_blank">A post shared by Ira Khan (@khan.ira)