'इतने पैसे नहीं कमाए कि मैं पत्नी या गर्लफ्रेंड के खर्चे उठा सकूं', शादी के सवाल पर बोले आमिर खान के भाई फैजल

By अनिल शर्मा | Updated: August 25, 2021 14:54 IST2021-08-25T13:56:21+5:302021-08-25T14:54:34+5:30

एक दैनिक संग बातचीत में जब फैजल खान से दोबारा शादी करने के बारे में पूछा गया तो उसका जवाब देते हुए फैजल ने कहा, ‘शादी बहुत महंगी होती है और मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं शादी कर सकूं। दुर्भाग्यपूर्ण, मैंने अभी तक इतना पैसा नहीं कमाया है कि मैं पत्नी संभाल सकूं।

aamir khan brother faissal says he can not afford a wife has not made enough money | 'इतने पैसे नहीं कमाए कि मैं पत्नी या गर्लफ्रेंड के खर्चे उठा सकूं', शादी के सवाल पर बोले आमिर खान के भाई फैजल

'इतने पैसे नहीं कमाए कि मैं पत्नी या गर्लफ्रेंड के खर्चे उठा सकूं', शादी के सवाल पर बोले आमिर खान के भाई फैजल

Highlightsशादी बहुत महंगी होती हैऔर मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं शादी कर सकूंः आमिर खान के भाई फैजलफैजल खान ने कहा, मैंने अभी तक इतना पैसा नहीं कमाया है कि मैं पत्नी संभाल सकूंफैजल खान बतौर निर्देशक फिल्म 'फैक्ट्री' से वापसी कर रहे हैं

मुंबईःआमिर खान के छोटे भाई फैजल खान ने कहा है कि उनकी न तो कोई प्रेमिका है और न ही पत्नी क्योंकि वह एक का भी खर्च नहीं उठा सकते। फैजल खान इन बातों का जिक्र अपने एक हालिया इंटरव्यू में किया है। फैजल ने अपने निजी जीवन के साथ ही आमिर खान और किरण राव के तलाक को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक दैनिक संग बातचीत में जब फैजल खान से दोबारा शादी करने के बारे में पूछा गया तो उसका जवाब देते हुए फैजल ने कहा, ‘शादी बहुत महंगी होती है और मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं शादी कर सकूं। दुर्भाग्यपूर्ण, मैंने अभी तक इतना पैसा नहीं कमाया है कि मैं पत्नी संभाल सकूं।

फैजल ने  अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा- मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, क्योंकि वो संभालना भी बहुत महंगा है। पत्नी संभालना तो उससे अधिक महंगा है। उन्होंने कहा कि पिक्चर हिट हो तो लड़की ढूंढना शुरू करूं। गौरतलब है कि बतौर निर्देशक फैजल खान  फैक्ट्री नामक एक फिल्म के साथ फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया है।

फैजल ने आमिर खान और किरण राव के तलाक को लेकर भी सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह आमिर और किरण राव को कोई सलाह नहीं दे सकते, क्योंकि (उनकी) शादी नहीं हुई। इसलिए मैं किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी करने वाला कोई नहीं हूं। फैजल ने कहा कि आमिर जानते हैं कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है।

बता दें फैजल लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं। बॉलीवुड में अभिनेता आमिर खान ने जो अपना मुकाम हासिल किया ऐसा उनके छोटे भाई नहीं कर पाए। फिल्म मेला में दोनो भाई साथ नजर आए थे, जो फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद से ही फैजल खान कहीं गुम से हो गए थे। हालांकि वह एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में बतौर निर्देशक फिल्म 'फैक्ट्री' से वापसी कर रहे हैं। 

आमिर खान पर लगाया था अपहरण का आरोप

कई ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं कि आमिर खान और उनके छोटे भाई फैजल खान के बीच संबंध अच्छे नहीं है। साल 2008 में फैजल ने आमिर खान पर उनका अपहरण करने और उन्हें नजर बंद करने का आरोप लगाया था। मीडिया में ये खबर भी आई थी कि फैजल सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित हैं और खुद की देखभाल नहीं कर सकते।

Web Title: aamir khan brother faissal says he can not afford a wife has not made enough money

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे