बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के असिस्टेंट (Assistant) अमोस (Amos) का निधन हो गया है। अमोस करीब 25 साल से आमिर खान के साथ काम कर रहे थे।
ऐसे में आमिर को उनके निधन से तगड़ा झटका लगा है। अमोस के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी उम्र 60 वर्ष थी और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी। जिसके बाद खुद आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और उनकी टीम उन्हें फौरन अस्पताल लेकर पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि अमोस की मौत का कारण हार्ट अटैक है। 60 वर्षीय अमोस होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती थे और यहीं उन्होंने आखिरी सांस ली है।खबर के अनुसार उनके निधन की जानकारी आमिर खान के साथ फिल्म 'लगान' में काम कर चुके करीम हाजी ने दी है।
वहीं विरल भयानी ने भी अमोस की तस्वीरें शेयर करके उनके निधन की जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर किए गए इस पोस्ट में अमोस की मौत को आमिर खान के लिए बड़ा नुकसान माना गया है।