बॉलीवुड में इन दिनों एक नई परम्परा चल रही है। नई फिल्मों में नए स्टारकास्ट के साथ म्यूजिक कम्पोजर पुराने किसी सुपरहिट गाने को रीकम्पोज करते हैं और उसे नई फिल्म में शामिल कर लेते हैं। इसपर भी मन नहीं भरता तो उसे नया वर्जन बता देते हैं। मगर ये गाने ना सिर्फ सुनने में बेकार लगते हैं बल्कि उसमें वो पुराने गानों सा चार्म भी नहीं होता। सही शब्द का उपयोग किया जाए तो ये गाने पुराने गानों की धज्जियां उठा देते हैं।
ऐसा नहीं है कि हर बॉलीवुड रिमेक्स आपको बुरा लगे मगर कुछ ऐसे जरूर हैं जो गारंटी आपको वाहियात लगेंगे। आज हम आपको नई फिल्मों के कुछ ऐसी ही गानों को बताने जा रहे हैं। जिनके रिमेक्स या रीकम्पोज ने प्रूफ कर दिया है कि बॉलीवुड के संगीतकारों के पास ना तो क्रिएटीविटी बची है ना ही गाने लिखने की वो समझ। तभी तो पुराने खूबसूरत गाने को भद्दे तरीके से कंम्पोज करके उसमें हॉटनेस का तड़का लगाकर जनता के सामने पेश कर देते हैं।
सारा जमाना हसीनों का दिवाना
अमिताभ बच्चन की एपिक फिल्म याराना का सुपरहिट सॉन्ग सारा जमाना हसीनों का दीवाना गाने का रीमिक्स वाहियात है। किशोर कुमार की आवाज में गाया गया ये गाना आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। मगर उर्वशी ढोलकिया पर फिल्माया गया नया गाना आपको रेड बटन पर क्लिक करने पर मजबूर कर देगा।
ये खबर छपवा दो अखबार में
फिल्म अफलातून का ये गाना जितना एनर्जेटिक है उतना ही चमकीला भी। मतलब उर्मीला और अक्षय कुमार के कपड़ो के रंग को देखकर ही आपका मन खुश हो जाता है। लेकिन कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की आने वाली फिल्म लुका-छुपी में इस गाने का रीकम्पोज वर्जन सबको निराश करता है। नए गाने में ना सिगनेचर मूव्स है ना ही वो एनर्जी।
लैला मैं लैला
ब्यूटीदीवा जीनत अमान पर फिल्माया गया पुराना गाना आज भी पार्टी में बज जाए तो आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे। वहीं किंग खान की फिल्म रईस में सनी लियोन की हॉटनेस को जरूर ऊभारा गया है मगर पुरानी सी बात उसमें कहां। अमित कुमार और कंचन की वो आवाज और गाने के बीट्स आज भी दिलों पर राज करते हैं।
द हम्मा सॉन्ग
ए आर रहमान का बेहतरीन कम्पोजिशन, परफेक्ट बीट्स Remo Fernandes की आवाज और सोनाली बेन्द्रे के मूव्स, हम्मा सॉन्ग आज भी बजे तो आप अपने आप डांस करने लगते हैं। मगर ओके जानू का गाना इसके साथ कहीं भी इंसाफ नहीं करता। बस श्रद्धा और आदित्य रॉय कपूर की केमिस्ट्री देखने लायक है। बादशाह ने कोशिश अच्छी की है मगर उनके रैप भी कुछ कमाल नहीं कर पाए।
एक चतुर नार
पड़ोसी फिल्म किसे याद नहीं। महमूद और सुनिल दत्त का वो कॉम्पटिशन और सायरा बानों की खूबसूरती। किशोर कुमार और मन्ना डे का ये सुपरहिट ट्रैक, इस आइकॉनिक गाने को रीकम्पोज करने की हिम्मत दिखाई है अब्बास-मस्सान ने। उन्हीं की फिल्म मशीन में इस गाने को दूबारा कियारा अडवानी पर फिल्माया गया है। मुझे कहने में कोी संकोज नहीं कि गाना वाहियात है। ना बीट्स, ना वो आवाज बस गाना बनाना था तो किसी तरह काम चला लिया गया है। मुगड़ा
फिल्म इनकार के इस गाने में जितनी खूबसूरत हेलन लगी हैं उतना अच्छा डांस भी किया है। सबसे बड़ी बात इस गाने में वो खनक है जो एक मराठी गाने के फ्लेवर में आना चाहिए। मगर डबल धमाल में इस गाने को रीकम्पोज करने की एक बेकार सी कोशिश हुई है। सबसे बड़ी बात सोनाक्षी सिन्हा ने हेलन की जगह लेने की कोशिश की है जो पूरी तरह से फेल हुई हैं।