5G केस में जूही चावला को राहत, दिल्ली HC ने जुर्माने को 20 लाख से घटाकर किया 2 लाख रुपये

By रुस्तम राणा | Published: January 27, 2022 04:02 PM2022-01-27T16:02:15+5:302022-01-27T16:02:15+5:30

5 जी मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री के अलावा दो अन्य वादियों पर भी पिछले साल एकल पीठ द्वारा 5जी मुकदमे में लगाए गए जुर्माने को 20 लाख रुपये से घटाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है। 

5G Case: Juhi Chawla gets relief from Delhi HC, fine reduced from Rs 20 lakh to Rs 2 lakh | 5G केस में जूही चावला को राहत, दिल्ली HC ने जुर्माने को 20 लाख से घटाकर किया 2 लाख रुपये

5G केस में जूही चावला को राहत, दिल्ली HC ने जुर्माने को 20 लाख से घटाकर किया 2 लाख रुपये

Highlightsजूही चावला ने 5जी तकनीक के खिलाफ याचिका दायर की थीकोर्ट ने याचिका को खारिज कर उन पर लगाया था 20 लाख का जुर्माना

5G केस में फिल्म अभिनेत्री जूही चावल को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने गुरुवार को एक्ट्रेस जूही चावला पर जुर्माना राशि 20 लाख रुपये से घटाकर 2 लाख रुपये कर दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री के अलावा दो अन्य वादियों पर भी पिछले साल एकल पीठ द्वारा 5जी मुकदमे में लगाए गए जुर्माने को 20 लाख रुपये से घटाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है। 

साथ ही मामले में सुनवाई कर रही दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच ने देश में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज करने के दौरान एकल न्यायाधीश द्वारा की गई कई टिप्पणियों को भी खारिज कर दिया।

क्या है 5G मामला?

दरअसल, फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने 5जी तकनीक के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने 5जी तकनीक से मनुष्यों और पशु-पक्षियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही थी। एकल पीठ ने पिछले साल जून में उनकी इस याचिका को खारिज करते हुए उन पर 20 लाख का जुर्माना लगाया था। एकल पीठ ने मामले को पब्लिसिटी स्टंट माना था।

जूही चावला की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने अभिनेत्री से निर्देश लेकर अदालत के सुझाव पर सहमति जताई। 5जी मामले से संबंधित याचिका खारिज किए जाने के आदेश के खिलाफ अभिनेत्री और दो अन्य लोगों की अपील पर सुनवाई के दौरान अदालत ने यह सुझाव दिया। 

जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के सचिव को नोटिस जारी कर अपील पर जवाब मांगा और मामले में आगे की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख निर्धारित की।

 

Web Title: 5G Case: Juhi Chawla gets relief from Delhi HC, fine reduced from Rs 20 lakh to Rs 2 lakh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे