मुंबई, 25 अप्रैल: मुंबई के स्पेशल मकोका कोर्ट ने डॉन रवि पुजारी गिरोह के चार सदस्यों को पांच साल की सजा सुनाई है। इन चारों दोषियों ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट की हत्या की योजना बनाई थी। रवि पुजारी गिरोह इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों को धमका कर पैसे वसूली भी कर चुका है। 2014 में बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं करीम एवं अली मोरानी के आवास के बाहर गोलीबारी भी कर चुके हैं।
बता दें कि पिछले साल मार्च में भी फिल्मकार महेश भट्ट को अज्ञात शख्स ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही महेश भट्ट से 50 लाख रुपये की मांग की थी। पैसे ना देने की सूरत में उनकी पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद महेश भट्ट ने जुहू पुलिस स्टेशन में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ की मदद से धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया था।