लाइव न्यूज़ :

न्यूयॉर्क सिटीः जोहरान ममदानी की जीत से ध्वस्त हुआ ट्रम्पवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 13, 2025 05:17 IST

New York City: वंचितों की पीठ पर सवार होने वाले तथा दूसरों के विरुद्ध दीवार खड़ी करने का वादा करने वाले ट्रम्प ने समृद्धों के लिए करों में कटौती को लोकप्रियतावाद का नाम दिया. पर अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष के भीतर ही उनकी कथित मजबूती ढहने लगी है.

Open in App
ठळक मुद्देवर्ष 2016 में ट्रम्प का उदय उथल-पुथल की तरह था.भय को अपनी नीति तथा पहचान को अपना हथियार बनाया.ट्रम्प की विनाशकारी विरासत पर एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह है.

प्रभु चावला

चमचमाती न्यूयॉर्क सिटी में पिछले सप्ताह एक बड़ा बदलाव दिखा, जब चौंतीस वर्ष के मुखर डेमोक्रेटिक समाजवादी जोहरान ममदानी इस नगर के दूसरे सबसे कम उम्र के मेयर बने. भारतीय हिंदू मां फिल्मकार मीरा नायर तथा युगांडा के मुस्लिम पिता की संतान ममदानी ने सिर्फ एक चुनाव नहीं जीता, उन्होंने ट्रम्पवाद को ध्वस्त कर दिया. वर्ष 2016 में ट्रम्प का उदय उथल-पुथल की तरह था.

उन्होंने भय को अपनी नीति तथा पहचान को अपना हथियार बनाया. वंचितों की पीठ पर सवार होने वाले तथा दूसरों के विरुद्ध दीवार खड़ी करने का वादा करने वाले ट्रम्प ने समृद्धों के लिए करों में कटौती को लोकप्रियतावाद का नाम दिया. पर अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष के भीतर ही उनकी कथित मजबूती ढहने लगी है.

ममदानी की जीत के साथ अन्य प्रमुख चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की भारी जीत ट्रम्प की कमजोर पड़ती पकड़ को उजागर करती है. यह ट्रम्प की विनाशकारी विरासत पर एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह है. अमेरिका के सबसे बड़े शहर के मतदाताओं ने ट्रम्प के बहिष्कार के हथकंडों को पूरी शक्ति से खारिज कर दिया.

ममदानी ने इस चुनाव को पहचानों के एक निजी युद्धक्षेत्र में बदल दिया, जहां विरासत ढाल और तलवार दोनों बन गई. हालांकि, वामपंथी आदर्शों पर यह जोर राष्ट्रीय विभाजन को और बढ़ा सकता है. ममदानी की नीतियां अवैध आव्रजन के खिलाफ लड़ाई को कमजोर और सामाजिक कार्यों पर बढ़ते खर्च का संकट उत्पन्न कर सकती हैं, जिससे शहर और देश के संसाधनों पर दबाव पड़ सकता है.

चुनाव अभियान के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए. ट्रम्प ने ममदानी की पहचान पर हथौड़े की तरह प्रहार किया. चुनाव से कुछ दिन पहले ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रम्प ने ममदानी को ‘स्व-घोषित यहूदी द्वेषी’ करार दिया. उन्होंने ममदानी पर ‘न्यूयॉर्क को तबाह कर देने वाली कट्टरपंथी वामपंथी पहचान की राजनीति’ का प्रतीक होने का आरोप लगाया.

ममदानी ने भी अपनी वाक्पटुता और सांस्कृतिक मारक क्षमता से पलटवार किया. एक के बाद एक रैली में, उन्होंने अमेरिका के वादे के प्रमाण के रूप में अपनी द्विजातीय, अंतर्धार्मिक जड़ों का हवाला दिया. जीत के बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध भाषण ‘नियति से भेंट’ का हवाला देते हुए, इसे अमेरिकी संदर्भ में ढालते हुए कहा कि ‘हम एक ऐसा महान शहर बनाएंगे जहां सभी एकजुट होकर रहेंगे, न कि उस चारदीवारी से घिरे हुए भयावह समाज में, जिसकी बातें ट्रम्प करते हैं.’

यह ट्रम्प के ‘अमेरिका फर्स्ट’ के अलगाववाद को एक सीधा झटका था. उनकी जीत के जश्न में जब भीड़ उमड़ी, तब बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ का हिंदी गाना ‘धूम मचा ले’ बजने लगा. नेहरू के आदर्शवाद और बॉलीवुड की जीवंतता का यह मिश्रण कोई दिखावा नहीं था, बल्कि एक शक्तिशाली आख्यान था जिसने दक्षिण एशियाई, मुस्लिम और प्रगतिशील मतदाताओं को एकजुट किया.

ममदानी की जीत अकेली नहीं है. यह डेमोक्रेटिक के व्यापक पुनरुत्थान का हिस्सा है, जो ट्रम्प के प्रभुत्व के लिए विनाश का संकेत है. उधर मिशिगन के डियरबॉर्न में, लेबनानी-अमेरिकी मुस्लिम अब्दुल्ला हम्मूद ने भारी अंतर से मेयर के रूप में पुनः चुनाव जीता. इस बीच, न्यूयॉर्क के बफेलो में, डेमोक्रेट इंडिया वाल्टन ने मेयर के रूप में जीत का दावा किया.

चुनावी सफलताएं शहरी किले में ट्रम्पवाद की जबरदस्त अस्वीकृति है. इन जीतों से, नि:संदेह, ट्रम्प के प्रभुत्व को बड़ा नुकसान पहुंचा है. घरेलू स्तर पर ये हार रिपब्लिकन पार्टी पर उनकी पकड़ को कमजोर करती है. वर्ष 2026 में मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं. ये जीत डेमोक्रेट्स को ट्रम्प का आक्रामक तरीके से मुकाबला करने का साहस देती है.

तथापि, यह सांस्कृतिक विजय संभावित नुकसानों को छुपाती है. ममदानी का व्यापक सामाजिक एजेंडा, जिसमें बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को जोरदार समर्थन और महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार शामिल है, अवैध रूप से सीमा पार करने वालों पर अंकुश लगाने के प्रयासों को कमजोर कर सकता है,

सीमाओं पर अराजकता को न्योता दे सकता है, और सुरक्षा के मामले में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमजोरी के ट्रम्प के दावे को और मजबूत कर सकता है. एक वर्ष से भी कम समय में ट्रम्प की दूसरी पारी ढहने लगी है. इससे पता चलता है कि एक मजबूत लोकतंत्र में निरंकुश व्यक्तिवाद सामूहिक इच्छाओं के वजन से ध्वस्त हो जाता है.

हालांकि ममदानी को भी इस जीत पर आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए. उनकी वाम विचारधारा पर यदि अंकुश नहीं लगाया गया, तो इससे बहुलतावाद के नष्ट हो जाने का खतरा है. न्यूयॉर्क सिटी के नतीजे को देखें, तो इससे डेमोक्रेटिक पार्टी के उभार के नए युग का सूत्रपात हो सकता है. यदि डेमोक्रेट्स अपनी वैचारिकता के साथ वित्तीय और सुरक्षा के मुद्दों पर संतुलन बना इस जज्बे को बनाए रखें,

तो मध्यावधि चुनाव में उनके लिए उम्मीदें बढ़ सकती हैं. उससे ट्रम्प का एजेंडा ही खत्म नहीं होगा, राजनीतिक रूप से उनके हाशिये पर चले जाने को भी गति मिलेगी. गोल्डन टावर की चमक आने वाले दिनों में बरकरार रह सकती है, पर इसकी बुनियाद सड़ रही है. अंत में, ट्रम्प का पतन शोर-शराबे के साथ नहीं, बल्कि बहुलतावादी आवाजों की धीमी गर्जनाओं के साथ होगा.  

टॅग्स :New York CityअमेरिकाAmerica
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका