तुम्हारे बम से डरता कौन है मि. बासित ?

By विकास मिश्रा | Updated: April 29, 2025 07:49 IST2025-04-29T07:49:27+5:302025-04-29T07:49:34+5:30

जनाब अब्दुल बासित मैदान में हैं. हालांकि पाकिस्तान में ही उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है लेकिन उन्हें पता है कि भारत के खिलाफ जहर उगलकर वे चर्चा में बने रह सकते हैं

Who is afraid of your bomb Mr. Basit Abdul Basit | तुम्हारे बम से डरता कौन है मि. बासित ?

तुम्हारे बम से डरता कौन है मि. बासित ?

शेख रशीद याद हैं आपको? ये जनाब 2020 से 2022 तक इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के गृह मंत्री हुआ करते थे. आप सोचेंगे कि इन्हें क्या हो गया? हम इन्हें क्यों याद कर रहे हैं? दरअसल इनकी याद दिला दी है अब्दुल बासित ने जो भारत में पाकिस्तान के राजदूत हुआ करते थे और इन दिनों भारत को याद दिला रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है! अरे जनाब! परमाणु बम तो आपके पास कारगिल के समय भी था. फिर क्यों भागे-भागे अमेरिका की गोद में जा बैठे थे कि भारत से बचाओ?

फिलहाल अब्दुल बासित से पहले जरा शेख रशीद को याद कर लेते हैं जिन्होंने पाकिस्तानी राजनीति में खुद को अब तक का सबसे बड़ा मसखरा साबित किया था. वे भारत के खिलाफ जहर उगलने में माहिर थे और शायद आज भी हों लेकिन अभी उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है. बहरहाल 2020 में गृह मंत्री बनने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने वहां के समा टीवी को ऐसा विस्फोटक इंटरव्यू दिया कि दुनिया के सारे वैज्ञानिक और रक्षा विशेषज्ञ चकित रह गए!

रशीद ने कहा कि पाकिस्तान के पास 125 ग्राम से 250 ग्राम तक के ऐसे सटीक और कैलकुलेटेड परमाणु बम हैं जिनकी खासियत है कि उन बमों से किसी भी  मुसलमान की मौत नहीं होगी लेकिन दूसरे मारे जाएंगे! दूसरे यानी भारत के गैर मुस्लिम!

उन्होंने यह भी कहा था कि अगर पाकिस्तान पर भारत हमला करता है तो पारंपरिक युद्ध की कोई गुंजाइश नहीं होगी. ये आखिरी जंग होगी और एटमी जंग होगी. वैसे उनके कहने का अंदाज भी मसखरे की तरह था और जो धमकी वे दे रहे थे वह भी चुटकुले जैसी ही थी इसलिए उन्हें किसी ने पाकिस्तान में ही गंभीरता से नहीं लिया तो भारत के गंभीर होने का  सवाल ही नहीं था.

अब ये जनाब अब्दुल बासित मैदान में हैं. हालांकि पाकिस्तान में ही उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है लेकिन उन्हें पता है कि भारत के खिलाफ जहर उगलकर वे चर्चा में बने रह सकते हैं. बासित 2014 से 2017 तक भारत में पाकिस्तान के राजदूत थे और अपनी हरकतों के कारण जाने जाते थे. दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर करने के बजाय उन्होंने हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं से बार-बार मुलाकात की. पाकिस्तान दिवस पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में हुर्रियत के नेताओं को भोज पर भी बुलाया.

कश्मीर में आग लगाने की इन्होंने भरपूर कोशिश की. 2017 में उन्होंने समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली और इन दिनों टिप्पणी करने और इंटरनेट के मीडिया पर सुर्खियों में बने रहने की कोशिश में लगे रहते हैं. पिछले महीने भी इन्होंने कहा था कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है. पहलगाम हमले के बाद भारत का गुस्सा जब पाकिस्तान को डराने लगा है तो ये फिर परमाणु बम लेकर मैदान में आ गए हैं.

कह रहे हैं कि भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर को छीनने की कोशिश की तो हमारे पास परमाणु बम है. वह आखिरी जंग होगी!

अब जनाब अब्दुल बासित को कौन समझाए कि ये गीदड़भभकी किसी और को देना जनाब! हां, हम यह मानते हैं कि पाकिस्तानी नेतृत्व इस वक्त नरपिशाचों के हाथ में है. नरपिशाच के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. यदि जरा भी इंसानियत होती तो बेगुनाहों को मारने के लिए वह आतंकवादी क्यों भेजता.

अपने देश के मदरसों में आतंक का पाठ क्यों पढ़ाता? हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और ऐसे दूसरे गुनहगारों को क्यों पालता? लेकिन जनाब अब्दुल, भारत बड़ी पुरातन संस्कृति वाला देश है. यह पहला मौका नहीं है जब राक्षसों से जूझ रहे हैं. इतिहास उठाकर देखें तो हर काल में राक्षसों ने भारत भूमि को रक्तरंजित करने की कोशिश की है लेकिन हमने हमेशा उन्हें मात दी है.

मां काली के गले में जो मुंडों की माला है, वो राक्षसों के ही हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने ये जो बात कही है ना कि अष्टभुजा शक्ति के साथ असुरों का नाश किया जाए, वह गंभीर और दिशा निर्देशक वाक्य है! असुरों के नाश के लिए हमारे पास शक्ति की कमी नहीं है.

इन पाकिस्तानियों को कौन समझाए कि तुम्हारे पास यदि 170 परमाणु बम हैं तो हमारे पास भी कम से कम 172 तो हैं ही! हम भारतीय शांति में विश्वास करते हैं. हमारा परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है और हमने हर बार कहा है कि हम पहले परमाणु बम कभी नहीं चलाएंगे. लेकिन हमारा दुश्मन यदि हम पर परमाणु बम बरसाएगा तो हम क्या अपने परमाणु बम की पूजा करेंगे? इस बात पर भी गौर करिए कि पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8 लाख 81 हजार 913 वर्ग किलोमीटर है.

आबादी है करीब 24 से 25 करोड़ के बीच. और भारत की कितनी है? भारत का क्षेत्रफल है 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किलोमीटर और आबादी है लगभग 145 करोड़! हम तो फिर भी थोड़े बहुत बच जाएंगे. पाकिस्तान का वजूद बचेगा क्या?

इसलिए परमाणु बम के बारे में तो सोचना भी मत पाकिस्तानियों! एक चीज और याद कर लो कि भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है और पाकिस्तान 12वें नंबर पर है. तुम कंगाली की हालत में हो, क्या युद्ध लड़ोगे? 1948 से लेकर कारगिल तक, तुम्हारी किस्मत में पराजय ही रही है क्योंकि तुम असुर हो. असुर कभी जीता नहीं करते.

Web Title: Who is afraid of your bomb Mr. Basit Abdul Basit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे