लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉगः चीन और सऊदी अरब के बजाय भारत से मदद मांगें इमरान खान

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: November 20, 2018 07:41 IST

पाकिस्तान और भारत तो हजारों साल से एक ही मुल्क, एक ही तहजीब और एक ही दुख-दर्द वाले देश रहे हैं. इमरान के लिए यह मौका है, दोनों देशों के बीच एक नई इबारत लिखने का।

Open in App

मैं पिछले तीन-चार दिन से दुबई-अबुधाबी में हूं. आज मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्नी इमरान खान के बारे में आपको बता रहा हूं. इमरान का कितना दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्नी बनते ही उन्हें भिक्षाटन पर निकलना पड़ा है. सबसे पहले वे सऊदी अरब गए, फिर चीन गए और अब वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आए हैं. इन तीनों देशों में जाने का उनका असली मकसद क्या है? यह कि पाकिस्तान की डगमगाती नाव को ये मुल्क कुछ टेका लगा दें. 

इमरान चाहते हैं कि इस अरब राष्ट्र से उन्हें चीन और सऊदी की तरह कम से कम 6 बिलियन डॉलर की मदद मिल जाए. यदि मोदी को 3 बिलियन देने की घोषणा हुई थी तो इमरान को 6 बिलियन तो मिलने ही चाहिए. अगले हफ्ते इमरान मलेशिया जाकर प्रधानमंत्नी महाथिर मोहम्मद के सामने अपना दामन फैलाएंगे. यह दृश्य देखकर इमरान के प्रति मेरे मन में सहानुभूति का भाव तो पैदा होता है कि इस स्वाभिमानी पठान की आत्मा इस समय कितना कष्ट झेल रही होगी. लेकिन मैं यह भी सोचता हूं कि पाकिस्तान का सबसे निकट पड़ोसी देश भारत है फिर भी इमरान भारत से कोई मदद क्यों नहीं मांग रहे हैं?

शायद उन्हें डर है कि उनकी बेइज्जती हो जाएगी. हालांकि मैं उन्हें बता दूं कि पाकिस्तान के संकट के समय भारत ने सेवा-सहायता का हाथ दो-तीन बार अपने आप आगे बढ़ाया था लेकिन पाकिस्तान झिझका रहा. इमरान के दर्जनों मित्न भारत में हैं. वे यदि खुद पहल करते हुए नहीं दिखाई पड़ना चाहते हैं तो अपने दोस्तों से कहें. क्या नरेंद्र मोदी मना कर देंगे? जो मोदी मियां नवाज के यहां शादी में अचानक चले गए, उनके इरादों पर इमरान को शक क्यों होना चाहिए? 

भारत बड़ा मालदार देश नहीं हैं लेकिन बड़ा दिलदार देश है. और फिर पाकिस्तान और भारत तो हजारों साल से एक ही मुल्क, एक ही तहजीब और एक ही दुख-दर्द वाले देश रहे हैं. इमरान के लिए यह मौका है, दोनों देशों के बीच एक नई इबारत लिखने का

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअलकायदा की तरह आरएसएस?, कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा-समझौता एक्सप्रेस में क्या हुआ, सब जानते?

विश्वभारत ने 10 मई की सुबह नूर खान वायुसेना अड्डे पर हमला किया था?, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने किया कबूल

भारतगांधी और नेहरू का भारत लिंचिस्तान में तब्दील होता जा रहा?, महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल, कहा-जम्मू कश्मीर के लोग एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं, वीडियो

विश्वभारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान “बंकर में छिपने” की सलाह दी गई थी?, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का खुलासा

क्रिकेटबाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को टीम से किया बाहर, टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम बड़ा बदलाव, देखिए लिस्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वव्लादिमीर पुतिन के आवास पर 'हमले' की खबरों के बीच PM मोदी 'बेहद चिंतित' और 'भारी गुस्से में' ट्रंप

विश्वसऊदी अरब ने यमन में खींची लक्ष्मण रेखा, UAE समर्थित सेनाओं को 24 घंटे में इलाका छोड़ने की दी चेतावनी

विश्वKhaleda Zia Dies: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के निधन पर 7 दिनों का शोक, BNP ने किया ऐलान

विश्वKhaleda Zia Dies: बांग्लादेश की पहली महिला पीएम खालिदा जिया कौन थी? पति की हत्या के बाद सत्ता में जमाए थे पैर

विश्वबांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया का निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार