लाइव न्यूज़ :

USA Donald Trump: अमेरिका को भारी पड़ सकती है डोनाल्ड ट्रम्प की शैली?, नया निजाम अवाम पर बेहद भारी

By राजेश बादल | Updated: February 26, 2025 05:50 IST

USA Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका फर्स्ट के नारे ने बेशक मतदाताओं को लुभाया था, लेकिन अब इस नारे की कलई खुलती जा रही है.

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिकी नागरिक समझ रहे थे कि उनके देश की पूंजी उनके हित में लगाई जाए.सरकार अब उनसे ही मिनट-मिनट का हिसाब मांग रही है तो वे हैरान और परेशान हैं.दक्षता रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाई गई तो नौकरी खोने के लिए तैयार रहना होगा.

USA Donald Trump: अमेरिका का नया निजाम अवाम पर बेहद भारी पड़ रहा है. वे मतदाता भी सकते में हैं, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति बनाने के लिए अपना मत दिया था. अपने को संसार का आधुनिकतम लोकतंत्र मानने वाला मुल्क अब घनघोर सामंती घेरे में है. दो पूंजीपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क अपने राष्ट्र की सियासत को एक ऐसे रास्ते पर लेकर चल पड़े हैं ,जिस पर फिसलन है ,कीचड़ है और अब तक की सारी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका फर्स्ट के नारे ने बेशक मतदाताओं को लुभाया था, लेकिन अब इस नारे की कलई खुलती जा रही है.

अमेरिकी नागरिक समझ रहे थे कि उनके देश की पूंजी उनके हित में लगाई जाए, यह तो बात समझ में आती है लेकिन हुकूमत उनको ही रोज-रोज परेशान करने लगे, यह उनके लिए तकलीफदेह है. हम जानते हैं कि अमेरिकी लोग संसार में सबसे आरामतलब और सुविधाजीवी हैं. इसलिए उनकी सरकार अब उनसे ही मिनट-मिनट का हिसाब मांग रही है तो वे हैरान और परेशान हैं.

ट्रम्प के दोस्त और वहां के शासकीय दक्षता मंत्रालय के मुखिया एलन मस्क ने दो दिन पहले एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया. उन्होंने सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 48 घंटे के अंदर अपने कामकाज की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. यदि उनकी दक्षता रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाई गई तो नौकरी खोने के लिए तैयार रहना होगा.

यही नहीं, अगर वे अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट प्रस्तुत करने में नाकाम रहे तो वे अपने आपको नौकरी से बर्खास्त समझ सकते हैं. आपको याद होगा कि अमेरिका में कोविड के प्रकोप के समय से ही बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी घर पर रह कर ही काम कर रहे हैं. उन्हें पूरा वेतन मिल रहा है. मस्क की चेतावनी उन कर्मचारियों के लिए भी है.

दिलचस्प यह कि डोनाल्ड ट्रम्प ने भी मस्क के इस फरमान को अपना समर्थन दे दिया है. लेकिन मस्क के इस हुक्मनामे से बड़ा बवाल हो गया है. एलन मस्क के इस आदेश का कई सरकारी एजेंसियों ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है. मस्क निजी और कॉर्पोरेट शैली में सरकारी कर्मचारियों तथा अधिकारियों से काम लेना चाहते हैं.

सरकारी कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि पेंटागन, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, नासा, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, पुलिस और सेना के लोग इसे कैसे मान सकते हैं? उनका काम न तो प्रोजेक्ट वर्क जैसा होता है और न ही उसे रोज काम के घंटों में बांधा जा सकता है. ट्रम्प सरकार ने बीते दिनों एफबीआई के नए मुखिया काश पटेल को नियुक्त किया है.

पटेल ही इस आदेश के खिलाफ खड़े हो गए हैं. उन्होंने अपनी जांच एजेंसियों के कर्मचारियों को मस्क के मेल का उत्तर देने से रोक दिया है. पटेल का कहना है कि उनके ब्यूरो की एक प्रक्रिया है, जिसके तहत परफॉर्मेंस रिपोर्ट मांगी जाती है और कर्मचारियों का मूल्यांकन किया जाता है. यही प्रक्रिया मान्य है और इससे हटने का सवाल ही नहीं है.

काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद विनोद पटेल है और वे पाटीदार समुदाय के गुजराती हैं. उनका परिवार लगभग अस्सी साल पहले गुजरात के आनंद से अमेरिका जाकर बस गया था. वे ट्रम्प के बेहद निकट हैं. उनके तेवर ट्रम्प सरकार के अंतर्विरोधों को उजागर करते हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के प्रमुख रॉबर्ट एफ.कैनेडी जूनियर ने पहले तो अपने कर्मचारियों से कहा कि वे ईमेल का उत्तर देते हुए अपनी रिपोर्ट भेज दें, मगर बाद में उनका रुख बदल गया. दरअसल विभाग के वकील ने साफ-साफ कहा कि ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

इसी मंत्रालय के कार्यवाहक जनरल काउंसल सीन केवेनी ने अपने बयान में कहा कि वे आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं. केवेनी के अनुसार उन्होंने अपनी विभागीय प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए पिछले सप्ताह सत्तर घंटे तक काम किया है. यह मेल निष्ठा को अपमानित करने वाला है. गौरतलब यह है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों दलों के कई नेता एलन मस्क के इस रवैये का खुलकर विरोध कर रहे हैं. रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कर्टिस ने कहा है कि मस्क का रुख क्रूर और अमानवीय है. सरकार को समझना चाहिए कि कर्मचारी भी इंसान हैं.

उनके परिवार हैं और उन पर बैंक के कर्ज हैं. छंटनी का यह ढंग गलत है. इसी तरह एलन मस्क के विरोध में विदेश और रक्षा विभाग के आला अफसर भी हैं. उन्होंने बाकायदा कर्मचारियों को औपचारिक तौर पर कहा है कि उन्हें मस्क के इस मेल का उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है. पदभार संभालने के बाद से उन्होंने जितने आदेश जारी किए हैं, उनमें से करीब आधा दर्जन मामलों में अदालतों ने रोक लगा दी है.

ट्रम्प इससे बौखलाए हुए हैं. उपराष्ट्रपति जे. डी. वेन्स और एलन मस्क ने तो न्यायपालिका के खिलाफ आक्रामक अभियान छेड़ दिया है. वेन्स ने कहा कि न्यायपालिका अपनी हद पार कर रही है. उन्होंने यहां तक कहा कि एक जज फौजी जनरल को क्या यह बताएगा कि सैनिक अभियान कैसे चलाया जाता है. न्यायाधीशों को कार्यपालिका के मामलों में टांग नहीं अड़ाना चाहिए.

इसी क्रम में मस्क ने तो यहां तक कह डाला कि एक जज सारी जिंदगी जज कैसे बना रह सकता है? इसके बाद स्वयं डोनाल्ड ट्रम्प न्यायपालिका से मोर्चा लेते नजर आए. उन्होंने कहा कि जिन न्यायाधीशों ने उनके फैसलों पर रोक लगाई है, संभव है कि उन न्यायाधीशों की भी जांच की जरूरत हो. यह मानना जल्दबाजी नहीं होगी कि डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल में अजीब सा व्यवहार करते नजर आ रहे हैं.

वे अपने राष्ट्र से ही जैसे रार ठान कर उससे बदला लेने पर उतारू दिखाई देते हैं. वे शुभचिंतक और पिछलग्गू देशों को नाराज कर रहे हैं. यूरोपीय यूनियन अब अमेरिका की अंधभक्त नहीं रही. वह अमेरिका के मसले पर दो-फाड़ हो गई है. कोई नहीं जानता कि ट्रम्प सियासत का कौन सा पाठ लिख रहे हैं?

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपअमेरिकाUSAचीनWashington DC
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका