लाइव न्यूज़ :

ट्रम्प-पुतिन वार्ता की आसान नहीं हैं चुनौतियां

By शोभना जैन | Updated: March 22, 2025 07:30 IST

उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस बातचीत के बाद कहा कि स्थाई शांति के किसी भी प्रस्ताव को उसका समर्थन रहेगा.

Open in App

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  की रूस के व्लादिमीर  पुतिन के साथ हाल ही में फोन पर हुई अप्रत्याशित रूप से लंबी बातचीत के बाद, राष्ट्रपति पुतिन ने  यूक्रेन के ऊर्जा केंद्रों पर हमले रोकने पर सहमति तो जताई लेकिन यूक्रेन में तत्काल और पूर्ण युद्ध विराम को खारिज कर दिया.

हालांकि इस सहमति के चंद घंटों बाद ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि रूस ने रात में किए हमले में नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया. यह फोन वार्ता दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच सामान्यतः होने वाली  बातचीत से कहीं ज्यादा लंबी रही. लेकिन माना जा रहा है कि पुतिन  अपने पक्ष से ज्यादा झुकने को राजी नहीं  थे.

इसे इस बात से समझा जा सकता है कि एक माह तक यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने की पेशकश के बावजूद पुतिन  की बातचीत से इस समय पूर्ण युद्ध विराम की संभावना  नजर नहीं आई. उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस बातचीत के बाद कहा कि स्थाई शांति के किसी भी प्रस्ताव को उसका समर्थन रहेगा. ऐसे में  फिलहाल तो यही लगता है कि यूक्रेन में शांति बहाल करने की डगर बहुत लंबी है.  

जून 2024 में व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध विराम के लिए अपनी जो मुख्य शर्तें बताई थीं, उसमें उन्होंने मांग की थी कि यूक्रेन लुहांस्क, दोनेत्स्क, खेरसॉन और जापोरिज्जिया क्षेत्रों से अपने सैनिकों को हटा ले. इसके अलावा, उन्होंने मांग की थी कि यूक्रेन को नाटो में शामिल होने से प्रतिबंधित किया जाए और रूस पर लगे प्रतिबंध हटाए जाएं. लेकिन इन शर्तों में से कोई भी सऊदी अरब में हुए युद्ध विराम समझौते का हिस्सा नहीं थी. इसके विपरीत, यूक्रेन के साथ अमेरिकी हथियारों की सप्लाई और खुफिया जानकारी साझा करने की बहाली ने पुतिन को परेशान कर दिया है.

तीन सालों तक पश्चिमी जगत में अलग-थलग पड़े रहने और उससे पहले एक लंबे अंतराल तक कड़वाहट वाले रिश्तों के बाद रूस और अमेरिका के बीच सीधे बात  हो रही है. देखना होगा कि इस बातचीत पर यूरोपीय देशों की क्या प्रतिक्रिया होती है. बहरहाल यूक्रेन (कुछ हद तक रूस में भी) भारी खूनखराबे और तबाही के बाद स्थाई शांति की संभावना फिलहाल तो नजर नहीं आती है. आगे की डगर कठिन है, चुनौतियां अनेक हैं. डिप्लोमेसी में संवाद की बहुत महत्ता है. उम्मीद की जानी चाहिए कि  संवाद के जरिये चरणबद्ध ढंग से तात्कालिक शांति और फिर स्थाई शांति स्थापित हो सकेगी.

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपव्लादिमीर पुतिनरूस-यूक्रेन विवादUSरूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे