लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: शाहबाज कश्मीर प्रलाप की जगह देश की चुनौतियों से निपटें

By शोभना जैन | Updated: March 6, 2024 11:49 IST

अगर यह मदद जल्द ही मिल भी जाती है तो ऋण के बोझ से दबी अर्थव्यवस्था का फौरन बदलना असंभव है क्योंकि उसे अगले तीन वर्षों में 70 अरब डॉलर चुकाना है जो वहां के हालात देखते हुए फिलहाल तो असंभव ही लगता है।

Open in App

पाकिस्तान की उथल-पुथल भरी राजनीति, विषम आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई और उनका वरदहस्त प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तो बन गए, लेकिन क्या वे अपने 18 माह के पिछले कार्यकाल के बाद इस कार्यकाल में उन चुनौतियों से निपट पाएंगे, जिसकी वजह से वे बेहद अलोकप्रिय माने गए थे।

वैसे इस बार मतदान में विजयी होने पर अपने पहले ही संबोधन में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, आतंकवाद का सफाया करने और पड़ोसियों के साथ समानता के सिद्धांत पर आधारित सौहार्द्रपूर्ण संबंध बनाने की बात तो कही लेकिन अहम बात यह है कि इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर प्रलाप भी जारी रखा।

वैसे तो शाहबाज के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को कई मायनों में उनकी पिछली गठबंधन सरकार का ही भाग दो माना जा रहा है, जबकि शाहबाज देश के हालात पर काबू पाने में नाकामयाबी की वजह से खासे अलोकप्रिय हो गए थे और इस बार तो तमाम चुनौतियां और भी उग्र हो चुकी हैं। देश में मुद्रास्फीति 30 प्रतिशत की भयावह दर पर पहुंच चुकी है। शाहबाज के पिछले कार्यकाल में आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। भयावह मुद्रास्फीति के साथ ही पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा दी गई तीन अरब डॉलर की विशेष आर्थिक मदद और ऋण के भरोसे सरकार चल रही है। विदेशी मुद्रा भंडार अब भी 8.2 अरब डॉलर के निचले स्तर पर ही है।

निश्चय ही नई सरकार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से आर्थिक सहायता की नई खेप लेनी होगी। अगर यह मदद जल्द ही मिल भी जाती है तो ऋण के बोझ से दबी अर्थव्यवस्था का फौरन बदलना असंभव है क्योंकि उसे अगले तीन वर्षों में 70 अरब डॉलर चुकाना है जो वहां के हालात देखते हुए फिलहाल तो असंभव ही लगता है। इसके साथ ही घोर राजनैतिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के लिए भले ही राजनैतिक अस्थिरता क्षणिक तौर पर थमी लग सकती है लेकिन क्या मौजूदा हालात और पाकिस्तान के इतिहास का आकलन करें तो यह स्थिरता स्थाई होगी?

शाहबाज की चुनौती है अस्थिर राजनैतिक गठबंधन के माहौल में आर्थिक चुनौतियों से निबटने के लिए कड़े फैसले लेने की। एक बड़ा सवाल यह है कि सेना की अब वहां क्या भूमिका रहेगी? नवाज शरीफ का सेना के साथ 36 का आंकड़ा रहा है, लेकिन लगता है कि शाहबाज नीत गठबंधन के सहयोगी दल ऐसा टकराहट के पक्ष में नहीं हैं और दूसरी तरफ इमरान खान और सेना के बीच के आंकड़े की बात करें तो अगर सेना को उम्मीद है कि इमरान खान और उनके दल ‘पीटीआई’ को वह हाशिये पर ले आएगी तो प्रेक्षकों का मानना है कि ऐसे आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। 

टॅग्स :पाकिस्तानजम्मू कश्मीरपाकिस्तान चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO